Shani Dev: कुत्ते देते हैं शुभ और अशुभ के संकेत, इन्हें मारने से शनिदेव हो जाते हैं नाराज फिर...

Shani Dev: आपके जीवन में क्या घटने वाला है इसका संकेत एक कुत्ता भी आपको देता है. बस हम उसे पहचान नहीं पाते.

Gyanendra Tiwari

Shani Dev: मनुष्य का जीवन सुख और दुख से भरा होता है. इनके बिना जीवन की कल्पना करना भी गलत है. जो आज सुख का भोग कर रहा है  उसने बीते कल दुख भोगा होगा. इसी तरह जो वर्तमान में दुख भोग रहा है शायद आने वाले समय में वह सुख भोगेगा. हमारा भविष्य कैसे होगा, इसके संकेत हमें समय-समय पर मिलते रहते हैं. अगर आपने घर पर कुत्ता पाल रखा है तो वह भी आपको संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको सफलता मिलेगा या फिर निराशा ही हाथ लगेगी.

भगवान शनि के प्रिय होते हैं कुत्ते


हिंदू धर्म में कुत्तों का संबंध शनि देव से बताया गया है. इनका प्रभाव हमारे कुंडली के ग्रहों और नक्षत्रों पर भी होता है. जानवरों को पालने से हमें पुण्य भी मिलता है. अगर आपने  कुत्ता पाल रखा है. उसकी देख रेख कर रहे हैं तो शनि देव पर आपकी विशेष कृपा होती है. कुत्तों को परेशान करने का सीधा मतलब होता है कि शनि देव से पंगा लेना. कुत्तों को किसी भी प्रकार का कष्ट देने से बचें नहीं तो शनि देव आपको कष्ट दे सकते हैं. 

आपके भविष्य में कौन सी घटनाएं घटने वाली हैं इसकी जानकारी आपको एक कुत्ता दे सकता है. आइए जानते हैं कि कैसे कुत्ते शुभ और अशुभ संकेत देते हैं.

कुत्तों से मिलते हैं शुभ-अशुभ के संकेत


➤अगर आपने कुत्ते को पानी पीते देख लिया तो समझ जाइए कि आपके भविष्य में या तो सुख आने वाला है या दुख. क्योंकि यह कुत्ते के साफ और गंदे पानी पीने के ऊपर निर्भर करता है कि शुभ संकेत है या अशुभ. अगर आपने कुत्ते को गंदा पानी पीते देखा है तो इसका मतलब अशुभ है. वहीं, अगर आपने कुत्ते को साफ पानी पीते देखा है तो समझिए आपके जीवन में सुख आने वाला है.

➤अगर कुत्ते को आपने पूंछ हिलाते देख लिया तो समझ जाइए कि यह शुभ संकेत हैं. क्योंकि खुश होने पर ही कुत्ते अपनी पूंछ हिलाते हैं. कुत्तों का खुश होने का मतलब भगवान शनि देव आपसे खुश हैं.

➤अगर आपने कुत्ते को खुजली करते देख लिया तो आपके जीवन में सुख आने वाला है. कुत्ता कई कारणों से खुजली कर सकता है. लेकिन अगर आपने प्रात: काल कुत्ते को खुजली करते देख लिया तो यह आपके जीवन में शुभ होने का संकेत देता है. यह संकेत धन प्राप्ति का भी हो सकता है.

➤कुत्ते मांस भी खाते हैं. अगर वह आपको हड्डी खाता दिख जाए तो यह शुभ संकेत हैं लेकिन अगर वह अपने मुंह से वो हड्डी आपके द्वार पर गिरा दे तो ये अशुभ संकेत हो सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.