Shami Plant Benefits: घर में लगा लिया शमी का पौधा तो हो जाएंगे धनवान, शनिदेव की रहती है कृपा, मिलते हैं अनगिनत फायदे

Shami Plant Benefits: शनिदेव और देवों के देव महादेव को शमी बहुत प्रिय है. इसी वजह से इसे दैवीय पौधा भी कहा जाता है.

Gyanendra Tiwari

Shami Plant Benefits: हमारे हिंदू धर्म में ऐसे कई पेड़-पौधे हैं जिनको शुभ माना जाता है. तुलसी, नीम, पीपल और शमी को ज्‍योतिष और वास्‍तु में इन पौधों का बहुत महत्व होता है. अगर आप समस्याओं से जूझ रहे हों तो इन पौधों को लगाने से आपको हर एक कष्ट से छुटकारा मिल सकता है.

शमी का पौधा बहुत ही शुभ होता है. शनिदेव और देवों के देव महादेव को शमी बहुत प्रिय है. इसी वजह से इसे दैवीय पौधा भी कहा जाता है. घर में शमी का पौधा लगाकर पूजा करने से कई लाभ मिलते हैं. इससे घर में बरकत होती है और आर्थिक समस्या दूर होती है.

शनिदेव की रहती है कृपा

अगर आप शमी के पौधे को अपने घर में लगाते हैं तो आप पर शनिदेव और भगवान शंकर की विशेष कृपा रहती है. अगर आप पर शनि देव की साढ़ेसाती चल रही है तो शमी का पत्ता गणेश जी को जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है.

हमारे देश में इस पौधे को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. कुछ राज्यों में इसे खेजड़ी के नाम से जानते हैं. यह आपकी जीवन में आने वाली हर परेशानियों को हर लेता है. कहा जाता है कि इसके पत्ते से भगवान शंकर की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

आइए शमी के पौधे लगाने से क्या लाभ मिलते हैं ये जानते हैं और साथ ही साथ ये भी जानते हैं कि आखिर इसे लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

शमी का पौधा लगाने से मिलते हैं अनगिनत लाभ

अगर आप अपने घर में शमी का पौधा लगाकर उसकी पूजा करते हैं तो आपको कभी धन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.

अगर घर में नकारात्मक शक्तियां हैं तो शमी का पौधा लगाने से सकारात्मकता आती है. वास्तु दोष दूर होता है. घर की समस्या खत्म हो जाती हैं.

अगर आप वैवाहिक जीवन से परेशान हैं, शादी नहीं हो रही है तो शमी का पौधा अपने घर में लगाएं और नियमित पूजा करें. ऐसा करने से आपकी विवाह संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है.

अगर आपके घर में धन की कमी है, आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आप अपने घर में शमी का पौधा लगाकर उसकी पूजा करें. ऐसा करने से धन की समस्या से आपको छुटकारा मिल जाएगा.

अगर आप पर शनिदेव की साढ़ेसाती चल रही है तो शमी का पौधा अपने घर में लगाएं. इसे लगाकर पूजा करने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है.


शमी का पौधा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

शमी का पौधा लगाते समय वास्तु शास्त्र का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है. अगर इसे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो इसका नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है.

  • मान्यता है कि शमी का पौधा हमेशा शनिवार को ही लगाना चाहिए. दशहरे के दिन भी आप इसे अपने घर में लगा सकते हैं.
  • जब भी शमी का पौधा अपने घर में लगाएं तो ध्यान रखें कि मिट्टी साफ और सुथरी होनी चाहिए. अगर आपका घर पक्का है तो आप गमले में लगा सकते हैं.
  • वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. इसे आप ईशान कोण में भी लगा सकते हैं.
  • इस पौधे को आप अपने घर के दक्षिण दिशा की ओर लगाएं. कोशिश करें जहां सूरज की किरणें पहुंच रही हो वहीं ये पौधा लगाएं.
  • शाम के समय इस पौधे के सामने एक दीपक जलाकर अवश्य रखें. ऐसा करने सा आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com   इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.  

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये चीजें, गरीबी के साथ आते हैं रोग