सीमा हैदर का नया घर बनकर तैयार है. इसको बनाने के लिए सीमा ने खुद बहुत मेहनत की है. एक-एक ईंट को सीमा ने अपने हाथों से साफ कर इसे नए करीने से बनवाया... सचिन ने भी सीमा के सपनों को हकीकत बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की.