Sawan Vrat 2024: आज यानी 22 जुलाई शिव भक्तों के लिए बेहद खास है क्योंकि इस दिन से सावन शुरू हो रहे हैं. सावन का महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना को समर्पित है. ऐसा कहा जाता है कि इस महीने में उनकी पूजा करने से मनचाही चीजें मिलती है. सावन माह में आने वाले सभी सोमवार को व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म के मुताबिक, हर सोमवार को व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके साथ कुंवारी कन्याओं के लिए भी यह उपवास बेहद खास माना जाता है.
इस साल सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई 2024 को रखा जाएगा. इस दिन से ही सावन माह शुरुआत होगी और इसी दिन से कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएगी. इस दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग, स्वार्थ सिद्ध योग और शिव वास योग बन रहा है. ऐसा में भगवान शिव की पूजा करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि पूजा करते समय लोग कुछ गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से मनचाहा फल प्राप्त नहीं हो पाता है. ऐसे में हम आपको सावन के पहले सोमवार पर महादेव की पूजा किस विधि से करनी चाहिए इसके बारे में बताएंगे.
हिंदू धर्म के अनुसार, सावन महीने के सभी सोमवार को व्रत रखना होता है. ऐसे में पहला सोमवार 22 जुलाई को है. वहीं, दूसरा सोमवार 29 जुलाई , तीसरा सोमवार 05 अगस्त, चौथा सोमवार - 12 अगस्त और पांचवां सोमवार - 19 अगस्त को है.
सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने के लिए कुछ सामग्री जरूर होनी चाहिए. इनमें महादेव के वस्त्रमाता पार्वती के श्रृंगार का सामान, वस्त्र, दही, शक्कर, कपूर, धूप, दीप, रूई, जनेऊ, चंदन, केसर, अक्षत, इत्र, लौंग, छोटी इलायची, मौली, रक्षा सूत्र, भस्म,शिव चालीसा, शिव आरती किताब, हवन सामग्री और दान का सामान शामिल है. इसके साथ भोलेनाथ की तस्वीर, शिवलिंग पूजा के बर्तन, कुशासन, दही,शुद्ध देशी घी, शहद, बेलपत्र, भांग, धतूरा,शमी के पत्ते,गाय का दूध और गंगाजल भी रखें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.