Weekly Horoscope 22 to 28 April 2024 : 22 अप्रैल से शुरू होने वाला यह सप्ताह 28 अप्रैल तक रहने वाला है. इस सप्ताह की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि से होगी. इस सप्ताह के आखिरी दिन 28 अप्रैल है. इस सप्ताह मेष राशि में गुरु और सूर्य मौजूद रहेंगे . इस दौरान कुंभ राशि में मंगल और शनि, मीन राशि में राहु और शुक्र व बुध, केतु कन्या राशि में मौजूद रहेंगे. वहीं, शुक्र 25 अप्रैल को मेष राशि में गोचर कर जाएंगे.
आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं का एक अनुमान आप राशिफल के माध्यम से लगा सकते हैं. आपके जीवन का शुभ और अशुभ समय ग्रहों और नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. इन्हीं ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से ज्योतिषाचार्य आपके राशिफल की व्याख्या करते हैं. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी पाकर सचेत हो सकते हैं. आइए जानते हैं यह नया सप्ताह आपके लिए कैसा समय लेकर आने वाला है.
इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में आप पैसों की अच्छी बचत करेंगे, लेकिन ध्यान रखें कि अपना धन किसी भी प्रकार की कमेटी या गैरकानूनी निवेश में लगाने से बचें, फिर चाहे आपको उसका अच्छा मुनाफा ही क्यों न दिखाई दे रहा हो.
धन की संपन्नता के हिसाब से ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन इस सप्ताह आपको किसी बड़े निवेश में पैसा डालने से बचना होगा, क्योंकि सामने से आने वाले अवसर के पीछे कोई गुप्त षडयंत्र हो सकता है, जिसका खामियाजा आपको भविष्य में भुगतना पड़ सकता है. निजी जीवन में पूर्व का कोई राज उजागर हो सकता है.
इस सप्ताह आपके खर्चों में वृद्धि होगी, लेकिन आप अपने घरवालों या साथी की मदद से अपने खर्चों पर काबू रखने की कोशिश कर सकते हैं. बेहतर होगा कि आप एक सही बजट प्लान करें और उसके बाद ही कोई भी खर्चा करें. ध्यान रखें कि आप जो भी धन खर्च कर रहे हैं, वो सिर्फ जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए ही हो.
इस सप्ताह आर्थिक योजनाओं के अलावा आपको अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि शुरुआत से ही अपने बैंक-बैलेंस का ध्यान रखें. इस सप्ताह आपके स्वभाव में अस्थिरता देखी जा सकती है. ऐसे में आपको उस पर नियंत्रण रखते हुए अपने स्वभाव में सुधार लाने की जरूरत है.
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है. आर्थिक मोर्चे पर आपको लाभ होगा. थोड़े खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन आय के साधनों से पर्याप्त धन आता रहेगा. इस सप्ताह आपके घर में कोई खुशखबरी भी आ सकती हैं. घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
अगर आपका कोई पुराना मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो, इस सप्ताह उस मामले का फैसला आपके पक्ष में आने संभावना है. ऐसे में बिना रुके प्रयास करते रहें और सही समय आने का इंतजार करें. इस सप्ताह आपके समक्ष आने वाले कई नए प्रस्ताव आएंगे. ये आपके लिए बेहद आकर्षक रहेंगे.
तुला राशि वालों के लिए यह समय का काफी शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह की शुरुआत में आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से होगी. अगर आप ठेके पर कोई काम करते हैं तो आपको कोई बड़ा टेंडर मिलने की संभावना है. नौकरीपेशा वाले लोगों कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. सीनियर आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे.
इस हफ्ते घर के सदस्यों की मदद से आपके पैसों की बचत होगी. स्वतंत्र होकर फैसले लेने से आपको सप्ताह के अंत तक आर्थिक तंगी सामना करना पड़ सकता है. यदि आप घर से दूर रहते हैं तो, इस सप्ताह आप जब भी अकेलापन महसूस करेंगे, आपका परिवार आपके साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ नजर आयेगा.
नौकरीपेशा वाले जातकों को इस सप्ताह पैसों की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन पूर्व के दिनों में आपके द्वारा किए गए फिजूल खर्च के चलते आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा. इससे आपको विपरीत परिस्थितियों से भी दो-चार होना पड़ सकता हैं. इस सप्ताह आपके जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों चल रही उठा-पठक आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन लेकर आएगी.
इस सप्ताह आपको नई योजनाओं से बड़ा लाभ मिल सकता है, लेकिन इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें. बेहतर होगा कि आप किसी शुभचिंतक की सलाह लेकर ही निवेश करें. इस सप्ताह घर के बच्चे अपनी उपलब्धियों से आपको गर्व का अनुभव कराएंगे. घर में खुशहाली आने के योग हैं.
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको अपने खर्चों को बहुत ज्यादा बढ़ाने से बचना होगा. शेयर बाजार या प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं हैं. दांपत्य जीवन बड़ा ही अच्छा रहने वाला है. संतान पक्ष से भी खुशखबरी मिल सकती है.
आर्थिक पक्ष के क्षेत्र में इस सप्ताह आपको बहुत सोच-विचार करके चलना होगा. आपको किसी पुराने निवेश से धन लाभ तो होगा, लेकिन आप दूसरों की गैर जरूरी मांगों को पूरा करने की वजह से बहुत सारा धन गंवा सकते हैं. इसके बाद आपको भविष्य में समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है, सतर्क रहें, बचकर रहें.
यदि आपके पास धन नहीं रुकता या अत्यधिक खर्च बना रहता है तो शुक्रवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर को चांदी के सिक्कों के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. इसके साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रख दें. इससे कुछ दिनों में ही आपको असर दिखने लगेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.