menu-icon
India Daily

Weekly Horoscope 18 to 24 December : कन्या, तुला समेत इन 4 राशियों के लिए शानदार रहेगा यह सप्ताह

Weekly Horoscope 18 to 24 December : ग्रहों और नक्षत्रों का चाल के माध्यम से राशिफल का आंकलन किया जाता है. आने वाला नया सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
weekly horoscope

हाइलाइट्स

  • खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी का सामना कर सकते हैं मेष राशि के जातक
  • आत्मविश्वास बनाए रखें वृषभ राशि के लोग

Weekly Horoscope 18 to 24 December : 18 दिसंबर सोमवार को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और सिद्धि योग को बेहद ही शुभ संयोग बन रहा है. इस योग में कन्या और तुला राशि समेत 4 राशि वालों को जबरदस्त सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही इनको आर्थिक लाभ भी होगा. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आंकलन किया जाता है. यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)

परिवार में मांगलिक आयोजनों पर धन व्यय होगा. इस सप्ताह आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. खर्च बढ़ने से आर्थिक तंगी हो सकती है. व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा. धर्म में रुचि बढ़ेगी. अपने बोलने की क्षमता से आप कार्य बना लेंगे. व्यापार-व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्दि होगी. खेल जगत से जुड़े जातको के लिए यह समय श्रेष्ठ है. यात्रा से लाभ संभव है. समय पर कार्य करना सीखें.

उपाय- प्रतिदिन उगते सूर्य को जल अर्पित करें.

वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)

कारोबार में भागदौड़ होने से थकान हो सकती है. लाभ प्राप्ति में रुकावटें भी आ सकती हैं. आत्मविश्वास बनाए रखें. व्यस्त जीवन में थोड़ा समय अपनों के लिए भी निकालें. किसी के जवाब का इंतजार रहेगा. वर्तमान समय शुभ फल देने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. अपनी सोच को बदलें न की दूसरों को बदलने की कोशिश करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. इष्ट आराधना सहायक होगी.

उपाय- माता लक्ष्मी का नित्य पूजन करें.

मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)

कई दिनों से जो आप करना चाह रहे थे, इस सप्ताह वह पूरा हो सकता है. अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आपका प्रभाव बढ़ने से शत्रु परास्त होंगे. यात्रा में वस्तुएं संभालकर रखें. संतान के विवाह की चिंता रहेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूंजी निवेश से लाभ संभव है. राजकार्य से जुड़े जातकों के लिए समय मिश्रित फलदाई है. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें. अन्यथा नुकसान हो सकता है.

उपाय- भगवान श्रीहरिविष्णु का पूजन करने से लाभ होगा. 

कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)

कुसंगति से बचकर रहें. व्यक्तिगत कार्यों में उन्नति की संभावना है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. समाज में आपकी प्रशंसा होगी. व्यापार आपके लिए लाभदायक रहेगा. किसी वस्तु को पाने की ललक आपके अंदर रहेगी. जीवनसाथी से क्रोध पूर्वक व्यवहार न करें. व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. स्वस्थ रहें और मस्त रहें. व्यर्थ की चिंता छोड़ दें. खाद्य पदार्थों से जुड़े जातकों के लिए समय अति श्रेष्ट है. समय रहते पूंजी निवेश कर दें. शत्रु वर्ग सक्रिय हो सकता है.

उपाय- प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना करें.

सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)

आपके द्वारा किए गए वादों को पूरा करने का समय है. जीवनसाथी के साथ यात्रा के योग हैं. यश, उत्साह बढ़ेगा. रोजगार में आय के स्थायी स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अधिक मेहनत कराने वाला है. आप के व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. जीवन में नई उड़ान भरने का समय आया है. इसका लाभ लें. पारिवारिकजनों से भेंट होगी. अनायास खर्च हो सकता है. समाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.

उपाय- नारायण कवच का प्रतिदिन पाठ करें. 

कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)

इस सप्ताह संतान से शुभ एवं अनुकूल समाचार प्राप्त हो सकते हैं. जरूरतमंद व्यक्ति पर परोपकार करेंगे. व्यवसाय में कार्य का विस्तार होगा. रिश्तेदारों से संबंध प्रगाढ़ होंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. पेट से संबंधित रोगों से पीड़ित रहेंगे. धन में वृद्धि होगी. अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें. आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं. मन में कई दुविधाएं चल रही हैं. आध्यत्मिक बल से लाभ होगा.

उपाय- प्रतिदिन भगवान गणेश का पूजन लाभकारी रहेगा. 

तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)

अपने अधिकार का प्रयोग कर किसी काम को पूरा करेंगे. अपनों के द्वारा धोखा मिल सकता है. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. बुद्धिमानी से समस्या का समाधान संभव है. व्यर्थ में संदेह नहीं करें. व्यापार लाभप्रद रहेगा. नई योजनाएं क्रियान्वित होंगी. लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद समाप्त होंगे. महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. छात्रों के लिए यह समय मेहनत करने वाला है. ज्यादा घमंड से नुकसानन आपको ही होगा. 

उपाय- प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से ओम नमः शिवाय का जाप करें. 

वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)

कम समय में कार्य को पूरा करेंगे. अपने महत्व को न भूलें. श्रेष्ठजनों से मेल संभव है. व्यापारिक निर्णय समय पर लें, लाभ की संभावना है. परिवार की उलझन खत्म होगी. मन की बात कहने का अवसर मिलेगा. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ सकता है. आप कितना सोचते हैं और करते कितना हैं, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. भूमि भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है.

उपाय- प्रतिदिन रामभक्त हनुमान की उपासना करें. 

धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)

व्यवसाय में पहले किए गए कार्यों के लाभदायक परिणाम मिलेंगे. परिवार की चिंता बनी रहेगी. वाहन सुख प्राप्त होने के योग हैं. किसी योजना का लाभ मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है.क्या करूं और क्या न करूं इसी स्थिति से आप गुजर रहे हैं. इस कारण शांति से फैसले लें, जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बना सकते हैं. अपनी सोच को बदलें, लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा.

उपाय- श्रीहरि विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. 

मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)

इस सप्ताह भेंट, उपहार मिलने के योग हैं. कार्यस्थल पर कार्यक्षमता बढ़ेगी. निजी समस्या आपके प्रयत्नों से हल होगी. रोजगार में तरक्की के योग हैं. खर्चों में कमी आवश्यक है. दूसरे के भरोसे बैठे रहे तो काम अधूरे रहेंगे.आप दूसरों के लिए गलत न सोचें. अपने आहार पर नियंत्रण रखें. पेट संबंधित रोग संभव हैं. समय कम है, काम ज्यादा, इस कारण मन लगाकर अपने कार्य में लग जाएं. सफलता मिलेगी. मनचाहा जीवनसाथी मिलने से मन प्रसन्न होगा.

उपाय- भगवान शिव के पूजन से आपको लाभ होगा. 

कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)

बिना सोचे समझे कुछ न करें. आप अपनी बातों से अपनों को नाराज कर देंगे. पूंजी निवेश लाभदायी रहेगा. व्यापार में वृद्धि संभव है. सतर्कता के चलते काम आपकी प्लानिंग के अनुसार होंगे. सामाजिक कार्यों में सम्मान प्राप्त होगा. जो करना चाहिए वो करें. फालतू में समय बर्बाद न करें. दूसरों की सीख में अपना नुकसान कर बैठेंगे. शांति से विचार कर कोई निर्णय लें. आजीविका के स्रोत में वृद्दि के आसार हैं. पुराने निवेश से लाभ होगा.

उपाय- इस सप्ताह विधि-विधान से गणेश जी का पूजन करें. 

मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope) 

स्वभाव में चिड़चिड़ापन अच्छा नहीं है. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संबंधों का लाभ लेंगे. सामाजिक कीर्ति में वृद्धि होगी. कार्यों को टालने का प्रयास न करें. कार्य की अधिकता के कारण, जरुरी कार्य पूरे नहीं हो सकेंगे. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम है. दान पुण्य से मन को शांति मिलेगी.

उपाय- गुरुवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.