menu-icon
India Daily

Weekly Horoscope : इस हफ्ते बदल जाएगी इन 6 राशि वालों की किस्मत, जानिए इस सप्ताह आपके लिए क्या कह रहे हैं सितारे?

Weekly Horoscope 17 June to 23 June 2024 : 17 जून से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है और यह सप्ताह 23 जून तक रहने वाला है. इस सप्ताह में कोई भी ग्रह राशि परिवर्तन नहीं करने वाला है. यह सप्ताह आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने साप्ताहिक राशिफल से अनुमान लगा सकते हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आकलन किया जाता है. आइए साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.  

rashifal
Courtesy: idl

Weekly Horoscope 17 June to 23 June 2024 : नए सप्ताह की शुरुआत 17 जून से हो रही है.यह सप्ताह 23 जून तक रहने वाला है. यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा. इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. साप्ताहिक राशिफल से सप्ताहभर में होने वाली घटनाओं का एक अंदाजा मिल जाता है. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से ही राशिफल का आकलन किया जाता है. यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा. इसके साथ ही आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में इस सप्ताह क्या घटित होने वाला है. इसके बारे में आप आसानी से पता लगा सकते हैं. 

इस सप्ताह की बात करें तो मंगल ग्रह मेष राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, वृषभ राशि में देवगुरु बृहस्पति अपना डेरा जमाए आपको मिलेंगे. वहीं इस सप्ताह में निर्जला एकादशी और ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल पड़ेगा.मायावी ग्रहों में राहु मीन राशि और केतु कन्या राशि में उपस्थित रहेंगे. कर्मफलदाता शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं,17 जून को चंद्रमा तुला राशि में मौजूद रहेंगे. आइए राशिफल से जानते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)

इस सप्ताह के पहले भाग से ही आप पुत्र व पुत्री को पढ़ाने के लिए अधिक सक्रिय रहेंगे. आप उन्हें उनकी पसंद के किसी शिक्षक के पास पढ़ने के लिए सहमति देंगे. आप देखेंगे कि बच्चों की शुरुआत कुछ अच्छी हो रही है.

वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)

आप इस सप्ताह अपने काम-काज को कुछ सुधारने का प्रयास करेंगे. इससे आप कुछ नए लोगों से अचानक ही सम्पर्क बढ़ाएंगे.आप देखेंगे कि लोग आपको बढ़िया सहयोग दे रहे हैं. कुछ मामलों में जल्द सहमति बनाने की कोशिश रहेगी.

मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आप देखेंगे कि आपके आस-पास का माहौल बढ़िया बन रहा है, जिससे आप पड़ोसियों से भी अच्छा व्यवहार कायम करेंगे. वैसे इस सप्ताह आप अपनी उम्मीद के अनुसार घर के कामकाज निपटाएंगे.

कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)

इस सप्ताह के पहले भाग से ही आप देखेंगे कि समाजिक व राजनीतिक जीवन में पकड़ बनाने की चुनौतियां उभर रही हैं. जिनसे निपटकर आपको लाइफ को अच्छा बनाान है. लिहाजा आपके खर्च भी बढ़ते रहेंगे. आपको लोगों से साथ मिलेगा.

सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)

इस सप्ताह के पहले भाग से ही आप देखेंगे कि जहां आर्थिक प्रयासों को सफलता पाप्त हो रही है. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में खूब बढ़त हो रही हैं. आप मन लगाने में सक्षम हैं. आगामी परीक्षाओं के लिए आप अपनी तैयारी पर जोर देंगे.

कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)

इस सप्ताह के पहले भाग से आप अपने वैवहिक जीवन में पहले से अधिक प्रसन्न रहेंगे. यदि कोई विवाद कर बैठे हैं, और आवेशवश पत्नी को कुछ कह दिया है, तो सुलह समझौते की स्थिति बनेगी.

तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)

इन दिनों आप आर्थिक प्रगति की दिशा में सतत् बढ़ने के लिए न सिर्फ सोचेंगे बल्कि सफल भी रहेंगे. जिसके परिणामस्वरूप आपके लाभ में इजाफा होना तय है. किन्तु खर्चों की अधिकता रहेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आप देखेंगे कि घर-आंगन में सुख-शांति की स्थिति मज़बूती पकड़ी जा रही है. जिससे आप खुश तो रहेंगे पर आप इधर-इधर न तो घूमने का समय निकल पाएंगे और न ही काम को ही अंतिम रूप दे पाएंगे.

धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)

इस सप्ताह आप अपने समाजिक सम्पर्कों को बढ़ाने के लिए अधिक उत्सुक रहेंगे. वैसे इस दिशा में आप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए तैयार रहेंगे. इस सप्ताह आप अपने सगे भाई-बहनों के साथ सामंजस्य बनाकर चलें.

मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)

आप इस सप्ताह देखेंगे कि घर-परिवार का बिगड़ा हुआ माहौल धीरे-धीरे शांति की ओर बढ़ना शुरू हो गया है. आपके ग्रह इस सप्ताह परिवार के लिए अच्छे हो चले हैं. हो सकता है आप किसी भूमि की खरीद के लिए मन बना लें.

कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)

इस सप्ताह के पहले भाग से ही आपके ग्रह सकारात्मक संकेत दे रहे हैं, जिससे आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से बेहतर रहेगा. पीड़ाएं व रोग समाप्त होने के संकेत हैं. हालांकि इस सप्ताह के मध्य मे आप अपने ईष्ट मित्रों से मिल सकते हैं.

मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)

आप इस सप्ताह के पहले भाग से ही अधिक काम-काज करने में सहज रहेंगे. स्वास्थ्य पहले की तरह ही सामान्य बना रहेगा. इस सप्ताह आप अपनी पत्नी के साथ घर के प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की खरीद की सूची तैयार कर सकते है.

साप्ताहिक उपाय

जिन व्यक्तियों की विवाह की आयु हो चुकी है, मगर विवाह में बाधा आ रही है, उन व्यक्तियों को यह उपाय अवश्य करना चाहिए. इस उपाय में शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबालकर, जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोएं तथा शनिवार को प्रात: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में इन्हें प्रवाहित कर दें.

Disclaimer :  आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं.