Ruchak Yog: मंगल की शुभ स्थिति जीवन में मान-सम्मान और धन की वृद्धि करती है. अभी मंगल मेष राशि में विराजमान हैं. मेष राशि के स्वामी भी मंगल ही हैं. मंगल के इस राशि में विराजमान होने से रूचक योग का निर्माण हो रहा है.यह योग काफी शुभ होता है. मंगल मंगल भूमि, साहस, वीरता और रक्त के कारक माने जाते हैं.रुचक राजयोग कुछ राशि वालों के लिए काफी शुभ रहने वाला है.
आगामी 12 जुलाई तक मंगल मेष राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं. मेष राशि में विराजमान रहने के कारण मंगल कुछ राशि वालों को मालामाल कर रहे हैं. इसके साथ ही रुचक योग के चलते मंगल ग्रह कई राशि वालों को मालामाल बना रहे हैं.आइए जानते हैं कि कौन सी राशियां इससे मालामाल रहने वाली है.
मंगल ग्रह मेष राशि के ही स्वामी और बीती 1 जून को खुद की ही राशि में गोचर कर गए हैं. इस कारण यह गोचर मेष राशि वालों के लिए काफी शानदार समय लेकर आया है. आगामी 12 जुलाई तक इस राशि वालों को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलेगा. वर्कप्लेस पर आपके काम की तारीफ होगी. मान-सम्मान में भी खूब वृद्धि होगी. इस दौरान आप खुद को एनर्जी से भरा हुआ महसूस करेंगे. आपको फैमिली का भी पूरा सपोर्ट मिलने वाला है. घर परिवार में भी सुख-शांति बढ़ेगी.
मंगल का यह गोचर धनु राशि वालों के लिए काफी अच्छा है. धन आगमन के योग बन रहे हैं. फाइनेंशियल कंडीशन भी काफी बेहतर हो जाएगी. काम के सिलसिले में भी आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. आपको लाइफ पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा. परिवार में भी खुशियों का माहौल रहने वाला है.
मीन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर शुभ परिणाम दे रहा है. इस दौरान आप अपने काम पर पूरा फोकस करेंगे. खुद को प्रोडक्टिव और कॉन्फिडेंट फील करेंगे. धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा. आपकी मेंटल हेल्थ काफी अच्छी रहने वाली है. पर्सनल लाइफ में कंट्रोल बनाकर रखें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.