menu-icon
India Daily

Rangbhari Ekadashi 2025: काशी में धूमधाम से शुरू हुई रंगभरी एकादशी की तैयारी, जानें पर्व से जुड़ा खास महत्व

Rangbhari Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी को रंगभरी एकादशी भी कहते हैं. इस साल रंगभरी एकादशी 20 मार्च 2025  को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु का व्रत रखा जाता है और आंवले के पेड़ की पूजा भी की जाती है. इसके साथ  रंगभरी एकादशी या आमलकी एकादशी पर आंवले का पेड़ लगाना बहुत शुभ माना जाता है. यह उपाय करने से शरीर स्वस्थ रहता है और  सौभाग्य, समृद्धि  मिलती है.

काशी में रंगभरी एकादशी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती शादी के बाद काशी आए थे. तभी से शिव जी के गणों ने उनके स्वागत के लिए जोर-शोर से होली का त्योहार मनाया था. 6 दिन तक काशी में खूब  गुलाल से होली खेली जाती है. ऐसे में रंगभरी एकादशी के लिए काशी में तैयारी शुरू हो चुकी है और वहां के लोग पर्व का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.