menu-icon
India Daily

Ramadan 2025: 17 मार्च को क्या है सहरी और इफ्तारी की टाइमिंग? यहां जान लीजिये सब कुछ

सहरी से इफ़्तार तकमुसलमान हर दिन सहरी के समय भोजन कर उपवास की शुरुआत करते हैं और सूर्यास्त के समय इफ़्तार कर रोज़ा समाप्त करते हैं. भारत के प्रमुख शहरों में 17 मार्च 2025 (सोमवार) के लिए सहरी और इफ़्तार के समय हैं

auth-image
Edited By: Garima Singh
Ramadan 2025 Sehri
Courtesy: x

Ramadan 2025: दुनिया भर के मुसलमान इस्लाम के सबसे पवित्र महीने रमज़ान 2025 को श्रद्धा और भक्ति के साथ मना रहे हैं. इस दौरान वे सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, जिसे रोज़ा कहा जाता है. भारत में भी मुस्लिम समुदाय इस पाक महीने में इबादत, दान और नेक कार्यों में संलग्न रहता है. भारत के विभिन्न हिस्सों में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अलग-अलग होते हैं, इसलिए रोज़ेदारों को अपने शहर के अनुसार सहरी और इफ़्तार के सही समय की जानकारी रखना आवश्यक होता है.

सहरी से इफ़्तार तकमुसलमान हर दिन सहरी के समय भोजन कर उपवास की शुरुआत करते हैं और सूर्यास्त के समय इफ़्तार कर रोज़ा समाप्त करते हैं. भारत के प्रमुख शहरों में 17 मार्च 2025 (सोमवार) के लिए सहरी और इफ़्तार के समय हैं

इन शहरों में ये हैं सहरी और इफ्तारी की टाइमिंग

दिल्ली: सहरी: 05:17 AM  इफ़्तार: 06:33 PM

मुंबई: सहरी: 05:32 AM   इफ़्तार: 06:49 PM

हैदराबाद: सहरी: 05:11 AM इफ़्तार: 06:27 PM

कोलकाता: सहरी: 04:28 AM इफ़्तार: 05:48 PM

बेंगलुरु: सहरी: 05:16 AM इफ़्तार: 06:31 PM

चेन्नई: सहरी: 05:04 AM इफ़्तार: 06:21 PM

सेहरी और इफ़्तार का महत्वरोज़ेदार सुबह-सुबह सहरी ग्रहण करके उपवास की शुरुआत करते हैं. यह भोजन भोर से पहले किया जाता है ताकि दिनभर उपवास रखा जा सके. दिनभर संयम और इबादत के बाद, सूर्यास्त के समय इफ़्तार किया जाता है, जिसमें फल, खजूर और अन्य पारंपरिक व्यंजन खाए जाते हैं.

सावधानी और आधिकारिक जानकारीयह ध्यान देना आवश्यक है कि उपरोक्त समय अनुमानित हैं और विभिन्न धार्मिक संस्थाओं की गणना विधियों के आधार पर इनमें भिन्नता हो सकती है. सही और सटीक जानकारी के लिए स्थानीय धार्मिक अधिकारियों या समुदाय केंद्रों से संपर्क करें.