Ramadan 2025: सऊदी अरब में इस दिन दिख सकता है चांद, यहां जानें भारत में कब से शुरू होगा रमजान?

मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र माने जाने वाला रमजान का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. बता दें, इस्लामी कैलेंडर (हिजरी कैलेंडर) चांद पर आधारित है. महीने की पहली तारीख चांद के देखे जाने से ही शुरू होती है.

X

When Ramadan start in India 2025: मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र माने जाने वाला रमजान का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. बता दें, इस्लामी कैलेंडर (हिजरी कैलेंडर) चांद पर आधारित है. महीने की पहली तारीख चांद के देखे जाने से ही शुरू होती है. ऐसे में रमजान का पहला दिन या फिर पहला रोजा कब होगा, इसको लेकर अधिकांश लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

ये बात यहां बेहद अहम है कि दुनियाभर में चांद एक ही दिन नहीं दिखाई पड़ता है. जिस वजह से आमतौर पर पश्चिम एशिया में भारत और इसके आस-पास के एशियाई देशों से एक दिन पहले महीना शुरू हो जाता है. इसी वजह से रमजान भी सऊदी और अरब में एक दिन पहले शुरू हो सकता है.

भारत सहित इन देशों में इस दिन देखेगा चांद 

इस साल शाबान (जिसे इस्लामी कैलेंडर में रमजान से पहला महीना कहा जाता है) 28 फरवरी को पड़ रहा है. चांद कई बार 29 तो कई बार 30 दिन बाद दिखाई देता है. इस स्थिति में चांद अगर 28 फरवरी को दिखता है, तो 1 मार्च से रमजान की शुरुआत हो जाएगी. आपको बता दें, सऊदी में एक मार्च से ही रमजान के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही जिन देशों में 28 फरवरी की जगह 1 मार्च को चांद दिखाई देगा, वहां रमजान 2 मार्च से शुरू होगा. ऐसा जताया जा रहा है कि भारत में रमजान की शुरुआत 2 मार्च से होने की उम्मीद है.

दुनिया के अलग-अलग देशों में रमजान की शुरुआत

वर्तमान समय में कई देशों का ऐसा मानना है कि आधुनिक तकनीक के मुताबिक चांद की स्थिति का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है, इसलिए चांद का दिखाई देना उतना आवश्यक नहीं है. लेकिन पुरानी मान्यताओं के मुताबिक कई जगह मान्यता है कि आंखों से चांद का देखा जाना जरूरी माना जाता है. अफ्रीका में मोरक्को जैसे देश इसी नियम का पालन करते हैं। पश्चिमी देशों के कई शहरों ने 1 मार्च से रमजान का टाइमटेबल जारी कर दिया है। ये देश सऊदी अरब के खगोलीय अनुमानों के आधार पर तारीख तय कर रहे हैं.