menu-icon
India Daily

साधु-संतों को अंतिम संस्कार के दौरान दी जाती है 'जल समाधि', नहीं होता दाह संस्कार; जानें इस रहस्यमय परंपरा के पीछे की खास वजह

अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 12 फरवरी को निधन हुआ. 13 फरवरी को उनका पार्थिव शरीर सरयू नदी में जल समाधि दी गई. जल समाधि एक प्राचीन हिंदू परंपरा है, जिसमें साधु के शरीर को नदी में प्रवाहित कर गहरे पानी में डुबोने के लिए पत्थर बांधते हैं. यह उनके आध्यात्मिक जीवन और तपस्या को सम्मानित करने का तरीका है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jal Samadhi
Courtesy: Pinterest

Jal Samadhi: अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 12 फरवरी को 85 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर पूरे अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई है. 13 फरवरी को उनके पार्थिव शरीर को सरयू नदी में जल समाधि दी गई. इस घटना ने एक बार फिर जल समाधि की प्रक्रिया और इसके धार्मिक महत्व को चर्चा में ला दिया है. बहुत से लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि साधु और संतों को जल समाधि क्यों दी जाती है और इसका धार्मिक महत्व क्या है.

जल समाधि एक प्राचीन हिंदू परंपरा है, जिसे विशेष रूप से साधु-संतों के लिए अपनाया जाता है. इस प्रक्रिया में साधु के पार्थिव शरीर को नदी में प्रवाहित किया जाता है और शव को गहरे पानी में डूबने के लिए भारी पत्थर से बांध दिया जाता है. इसे जल समाधि कहा जाता है और यह एक विशेष रूप से उनकी तपस्या और जीवन की गहरी आध्यात्मिक स्थिति को मान्यता देने वाला कदम है.

जल को पवित्र क्यों माना जाता है?

हिंदू धर्म में जल को बहुत पवित्र माना गया है. जल के देवता वरुण भगवान विष्णु के रूप माने जाते हैं और इसी कारण से जल को हर धार्मिक क्रिया और संस्कार का आधार माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, सृष्टि के आरंभ में केवल जल ही था और अंत में भी जल ही शेष रहेगा. यही कारण है कि जल को अंतिम सत्य और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी जल में विसर्जित किया जाता है ताकि वे अपने लोक की ओर प्रस्थान कर सकें.

जल समाधि का आध्यात्मिक कारण

सनातन धर्म के अनुसार, साधु-संतों का जीवन त्याग और तपस्या से भरपूर होता है. उनकी जीवनशैली सांसारिक मोह-माया से परे होती है और वे प्रायः आध्यात्मिक ऊर्जा के उच्चतम स्तर तक पहुंच जाते हैं. जल समाधि की प्रक्रिया उन्हें प्राकृतिक रूप से अपनी ऊर्जा का अंत करने का एक तरीका देती है. जल समाधि के माध्यम से साधु का शरीर पंचतत्व में समाहित हो जाता है – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, और आकाश – और वे अपनी आध्यात्मिक यात्रा को पूरी करते हैं.

जल समाधि का धार्मिक महत्व

जल समाधि को धार्मिक दृष्टिकोण से भी देखा जाता है. साधु-संतों का विश्वास होता है कि जल समाधि से उनका शरीर पवित्र नदियों में विलीन हो जाता है, जैसे गंगा, यमुना या नर्मदा नदी, जिन्हें मोक्ष का मार्ग माना जाता है. यह प्रक्रिया न केवल शरीर को प्रकृति में समाहित करती है, बल्कि आत्मा को भी मुक्ति की ओर मार्गदर्शन करती है. साधु-संतों के लिए यह एक महान अध्यात्मिक प्रक्रिया है, जो उनकी तपस्या और त्याग का प्रतीक होती है.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.