दाढ़ी-बाल कटवाने के लिए कौन सा दिन है सबसे शुभ? प्रेमानंद महाराज से जानें नुकसान और फायदे

Premanand Maharaj Hair Tips: अक्‍सर लोग अपने छुट्टी के दिन, जैसे रविवार या शनिवार को बाल कटवाने जाते हैं. लेकिन शास्‍त्रों के अनुसार, कुछ खास दिनों में नाखून काटने या बाल-दाढ़ी कटवाने से ग्रहों का बुरा असर हो सकता है.

Pinterest

Shaving and Hair Cutting Days: भारत में लोग अक्सर रविवार को ही बाल कटवाने या दाढ़ी-मूंछ सेट करने का काम करते हैं, क्योंकि यह उनका छुट्टी का दिन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शास्‍त्रों के अनुसार यह तरीका सही नहीं है? शास्‍त्रों में बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने के बारे में कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना चाहिए. यह नियम ग्रहों के प्रभाव से जुड़े होते हैं और अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए तो यह आपकी किस्‍मत पर बुरा असर डाल सकते हैं.

प्रसिद्ध धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज के अनुसार, सप्ताह में कुछ खास दिनों को ही बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने या नाखून काटने के लिए शुभ माना गया है. वह बताते हैं कि मंगलवार और शनिवार को बाल या दाढ़ी कटवाने से अकाल मृत्यु का योग बनता है. प्रेमानंद महाराज के अनुसार, इन दोनों दिनों में बाल काटने से शारीरिक और मानसिक नुकसान हो सकता है और इन दिनों छौर कर्म करने से उम्र कम होती है. इसलिए इन दोनों दिनों में बाल या दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए.

शुक्रवार को बाल काटने से क्या होता है?

वहीं, बुधवार और शुक्रवार को यह काम करना शुभ होता है. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि इन दोनों दिनों में बाल और दाढ़ी कटवाने से जीवन में लाभ, यश और उन्नति प्राप्त होती है. विशेषकर, बुधवार और शुक्रवार को यह काम करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा, रविवार को बाल कटवाने से धन, यश और कीर्ति की हानि होती है, क्योंकि यह सूर्य का दिन होता है .वहीं गुरुवार को बाल काटने से लक्ष्मी और मान की हानि हो सकती है, क्योंकि यह गुरू का दिन होता है.

किस दिन काटें बाल?

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में शुभ प्रभाव आए और ग्रहों का बुरा असर न हो, तो रविवार और गुरुवार को बाल या दाढ़ी कटवाने से बचें. इसके बजाय बुधवार और शुक्रवार को यह काम करना आपके लिए शुभ रहेगा.