menu-icon
India Daily

आपकी लाइफ बदल देंगे प्रेमानंद महाराज के ये अनमोल विचार

Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद महाराज वृंदावन के संत हैं. वे राधा रानी के भक्त हैं और उनसे मिलने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां आती हैं. वे अपने आश्रम में लोगों के प्रश्नों को सुनते हैं और उनका जबाव देते हैं. संत प्रेमानंद महाराज ने कई ऐसी बातें बताई हैं, जिनको अगर कोई अपने जीवन में उतार ले तो उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
premand
Courtesy: social media

Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद महाराज एक दिव्य संत हैं, जो अभी वृंदावन में निवास करते हैं. वे भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की अनन्य भक्त हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों की की संख्या में भक्त खड़े रहते हैं. वे अपने आश्रम में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान भी देते हैं. उनसे मिलने कई बड़ी-बड़ी हस्तियां आती हैं. उनके विचारों से लोगों का भला हो जाता है. वे अपने सत्संगों और प्रवचनों के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिकता का मार्ग दिखाते हैं. 

प्रेमानंद महाराज अपने सत्संगों में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की अनुपम लीलाओं का भी वर्णन करते हैं. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति अगर उनके पास कोई प्रश्न लेकर आता है तो वे उसका उत्तर देते हैं. उनके विचार बेहद अनमोल होते हैं. इन विचारों को अपनाकर लोग अपनी लाइफ में सफल हो जाते हैं. 

जीवन में उतार लें प्रेमानंद महाराज के ये विचार 

  • प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि व्यक्ति को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए. यह जीवन का सबसे बड़ा सबक होता है. 
  • जीवन में आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि जीत आपके हमेशा इंतजार में रहती है. 
  • संत प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमेशा भगवान पर भरोसा रखो, वे आपकी मुश्किल आसान कर देंगे. 
  • मनुष्य का जीवन सत्य मार्ग के लिए बना है. आप अच्छे बनों और अपने मां बाप की सेवा करो. जरूरतमंद की सहायता करें. यही मनुष्य जीवन है. 
  • जो भी व्यक्ति दूसरों को खुश रखे, वही सच्चा इंसान है. 
  • मन को शांत रखने से सुख प्राप्त होगा. ईश्वर की भक्ति में लीन रहने से मन शांत हो जाएगा. 
  • जीवन का सार ही प्रेम है. प्रेम के बिना जीवन अधूरा है. इस कारण प्रेम करो और प्रभु से करो. 
  • भक्ति ही ईश्वर को प्राप्त करने का सुगम मार्ग है. 
  • जीवन जीना है तो कर्म करना ही होगा. फल की चिंता के बिना कर्म करें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.