Premanand Ji Maharaj : प्रेमानंद महाराज एक दिव्य संत हैं, जो अभी वृंदावन में निवास करते हैं. वे भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की अनन्य भक्त हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों की की संख्या में भक्त खड़े रहते हैं. वे अपने आश्रम में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान भी देते हैं. उनसे मिलने कई बड़ी-बड़ी हस्तियां आती हैं. उनके विचारों से लोगों का भला हो जाता है. वे अपने सत्संगों और प्रवचनों के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिकता का मार्ग दिखाते हैं.
प्रेमानंद महाराज अपने सत्संगों में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की अनुपम लीलाओं का भी वर्णन करते हैं. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति अगर उनके पास कोई प्रश्न लेकर आता है तो वे उसका उत्तर देते हैं. उनके विचार बेहद अनमोल होते हैं. इन विचारों को अपनाकर लोग अपनी लाइफ में सफल हो जाते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.