menu-icon
India Daily

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के 15 दिनों के दौरान गलती से भी न करें ये काम, जीवनभर पड़ेगा पछताना

Pitru Paksha 2023 Dos and don'ts: पितृ पक्ष के 15 दिनों के दौरान तर्पण करने तक कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि श्राद्ध के समय किन बातों का पालन करना चाहिए.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के 15 दिनों के दौरान गलती से भी न करें ये काम, जीवनभर पड़ेगा पछताना

Pitru Paksha 2023 Dos and don'ts: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. श्राद्ध के 15 दिनों को बेहद शुभ माना जाता है. इन दिनों में लोग अपने पूर्वजों और पितरों का  श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करते हैं. पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष के नाम से जाना जाता है. इस बार पितृ पक्ष 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.

पितृ पक्ष के दौरान पितृ पूजा, पितृ तर्पण और पिंड दान करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है. ऐसा  माना जाता है इन धार्मिक गतिविधियों को करने से  पूर्वजों को जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है और वे मोक्ष प्राप्त करते हैं. पितृ पक्ष के इन पवित्र दिनों के दौरान, कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है.  तो आइए जानते हैं कि इन दिनों के दौरान लोगों को कौन से कामों को करने से बचना चाहिए.

श्राद्ध पक्ष के दौरान क्या करें

- हर दिन ब्राह्मण को भोजन और वस्त्र देकर श्राद्ध करें.
- जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष है, उन्हें गया जी, उज्जैन और अन्य स्थानों पर पिंडदान करना चाहिए.
- पुजारी या ब्राह्मण को घर पर भोजन कराएं.
-गाय, कौवे, कुत्ते और चींटियों को भोजन खिलाना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.
- इन दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करें.

ये भी पढ़ें: Daily Horoscope: इन राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य, जानें मेष, वृष, मिथुन, कर्क समेत सभी 12 राशियों का राशिफल

श्राद्ध पक्ष के दौरान क्या न करें

- इन दिनों में कपड़े और जूते खरीदने से बचें.
- बाल कटवाने, नाखून काटने और शेविंग करने की मनाही होती है.
- सोना, चांदी या आभूषण खरीदना अशुभ माना जाता है.
- विवाह, सगाई जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन से बचना चाहिए.
- इन दिनों में प्याज, लहसुन, अंडा और मांस खाने से बचें.
- शराब का सेवन सख्त वर्जित है.
- नया वाहन और नया घर खरीदने से बचें.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: जानें 30 सितंबर 2023 आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का शुभ और अशुभ मुहूर्त, राहुकाल का क्या रहेगा समय