Sun Transit : ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. 13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए काफी अच्छा तो कुछ राशि वालों के लिए दिक्कतों भरा समय लाएगा. सूर्य देव के राशि परिवर्तन से कुछ राशि वालों को भाग्य जागने वाला है. सूर्य जब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो यहां पहले से मौजूद शनि देव के साथ युति बनाएंगे. सूर्य देव शनि के पिता हैं. ऐसे में पिता और पुत्र एक ही राशि में स्थित हो जाएंगे. इस दौरान इन राशि वालों को धन लाभ होगा. इसके साथ ही मन भी प्रसन्न रहेगा. आइए जानते है कि सूर्य का यह गोचर किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि वालों के लिए भी सूर्य का गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही परिवार का भी सहयोग आपको प्राप्त होगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को यह गोचर दोगुना लाभ देगा. मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. आय में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि वालों को माता का सहयोग प्राप्त होगा. लाभ में भी वृद्धि की संभावना है. नौकरी में भी अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपको धन लाभ होगा. आत्मविश्वास से आप भरे रहेंगे. घर और परिवार में सुख-सुविधाओं को विस्तार होगा. कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन संभव है.
सूर्य के गोचर से घर और परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. किसी मित्र के सहयोग से व्यापार में विस्तार होगा. आपको लाभ के अवसर मिलेंगे. पारिवारिक जीवन भी सुखमय होगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. वाणी में मधुरता आएगी. परिवार का भी आपको साथ मिलेगा.
कन्या राशि वालों के लिए भी सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको नौकरी में तरक्की मिलने के साथ ही आयात और निर्यात के व्यापार में लाभ मिलेगा. आपको माता का सहयोग मिलेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कारोबार में भी विस्तार मिलेगा. भाइयों का सहयोग आपको मिलेगा. घर और परिवार में मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.