Papmochani Ekadashi 2025: पापमोचनी एकादशी के दिन इन 4 चीजों का करें दान, जीवन के सभी पापों का होगा नाश!
Papmochani Ekadashi Daan: 25 मार्च 2025 को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इन दिन व्रत रखने से सभी पापों का नाश होता है. साथ ही पापमोचनी एकादशी का दिन दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है.

Papmochani Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है. साल में 24 एकादशी व्रत होते हैं. हर एकादशी का अलग-अलग महत्व होता है. चैत्र माह में पड़ने वाली एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहा जाता है. पापमोचनी एकादशी का खास महत्व होता है. पापमोचनी एकादशी के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करना लाभदायक माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, पापमोचनी एकादशी के दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. कहा जाता है पापमोचनी एकादशी के दिन व्रत रखने से सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-शांति का वास होता है. मान्यता है कि इस दिन दान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. चलिए जानते हैं इस खास दिन पर किन चीजों का दान करना चाहिए.
कब है पापमोचनी एकादशी व्रत?
हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह की कृष्ण पक्ष पक्ष की एकादशी तिथि 25 मार्च को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, 26 मार्च को 3 बजकर 45 मिनट पर एकादशी तिथि का समापन होगा. ऐसे में पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च रखा जाएगा.
अन्न
पापमोचनी एकादशी के दिन अन्न का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इन दिन अन्न का दान करने से भगवान विष्णु और मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं. इसके साथ आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति का वास होता है.
पीले रंग के कपड़े
पापमोचनी एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े दान करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. भगवान विष्णु को पीले वस्त्र बहुत पसंद हैं. साथ ही वैवाहिक जीवन की समस्याएं भी दूर होती हैं.
गुड़
पापमोचनी एकादशी के दिन गुड़ दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इन दिन गुड़ दान करने से पुण्य मिलता है. भगवान सूर्य की कृपा बनी रहती है.
धन
अगर आप पापमोचनी एकादशी के दिन गरीबों को धन का दान करते हैं तो लाभकारी साबित हो सकता है. कहा जाता है कि इस दिन धन दान करने से भगवान विष्णु का आर्शीवाद सदैव बना रहता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Also Read
- Petrol-Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों से मिलेगी राहत या बढ़ेगा बोझ? जानें अपने शहर के ताजा रेट्स
- Aaj Ka Mausam 23 March 2025: उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, पढ़िए आज का मौसम अपडेट
- Gold and Silver Price: गोल्ड और सिल्वर के दामों में गिरावट का दौर है जारी! जानें 23 मार्च के ताजा भाव