Holi 2024 : होली रंगों का त्योहार है. बिना अबीर-गुलाल और रंग के होली का पर्व फीका है. हर साल के फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन होता है और इसके अगले दिन चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को रंगों की होली खेली जाती है.
साल 2024 में पूर्णिमा तिथि 24 मार्च की सुबह 9 बजकर 54 मिनट से पूर्णिमा तिथि की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही इसकी समाप्ति 25 मार्च की दोपहर 12 बजकर 29 पर होने वाली है. 25 की दोपहर तक पूर्णिमा तिथि होने के काराण रंगों की होली खेले जाने की तिथि को लेकर संशय बना हुआ है.
इस बार होली में आंतर यानि विश्राम की स्थिति है. 24 मार्च को होलिका दहन होगा, लेकिन 25 मार्च होली नहीं आंतर (विश्राम) है. रंगों की होली चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को खेली जाती है. उदया तिथि के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 26 मार्च को ही है. इस कारण 26 मार्च को ही लोग रंगों वाली होली खेलेंगे. इसके साथ ही काशी के पंचांग के अनुसार भी लोग इसी देन होली खेलेंगे.
24 मार्च की रात 10:28 तक भद्रा रहेगी. इसके बाद भद्रा समाप्त होगी. भद्रा के समाप्त होने के बाद ही होलिका दहन होगा. वहीं, 25 मार्च 2024 को दोपहर 12:29 तक पूर्णिमा का संयोग रहने वाला है. इस कारण कुछ लोग रंगों की होली 25 मार्च को नहीं खेलेंगे. 25 को चंद्रग्रहण की पूरी अवधि 4 घंटे 36 मिनट की रहेगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.