menu-icon
India Daily

अपनी बर्थ डेट से जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन गुरुवार

Numerology Predictions for 8 February 2024 :आपके जन्म की तारीख आपके बारे में बहुत कुछ बता सकती है. इस जन्म की तारीख से आप जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
numerology

Numerology Predictions for 8 February 2024:  आपके जन्म की तारीख काफी स्पेशल होती है. इससे अंकज्योतिष का ज्ञान रखने वाले लोग आपके आने वाले भविष्य के बारे में अनुमान लगा सकते हैं. आपकी जन्म की तारीख बता सकती है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.अपनी जन्म की तारीख से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि आज आपके लिए आपकी बर्थ डेट क्या कह रही है. 

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19,  28 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)

आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के कगार पर हैं, जो शायद विवाह से जुड़ा हो सकता है. अनुबंध और बिक्री के कार्यों की समीक्षा करें.  व्यय कम करें और खराब दिनों के लिए कुछ धन बचाएं.

उपाय  - ध्यान करने से  मानसिक उर्जा मिलेगी.

मूलांक 2  (महीने की 2, 11, 20,29 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)

आप हमेशा सार्थक बातें करते हैं पर आज कुछ ऐसा करेंगे तो पूरी तरह से नया होगा. सहकर्मी या अन्य साथी आपकी सहायता करेंगे. स्वयं को विभिन्न कामों में न उलझाएं, प्राथमिकताओं को सबसे पहले पूरा करें और योजना के अनुसार काम करने का प्रयास करें.

उपाय -  सफेद मिश्रित अनाज का दान करें.

मूलांक 3  (महीने की  3, 12, 21 या 30 को जन्म लेने वाले लोग)

किसी रिश्ते के खत्म होने से आप अकेला और उदासीन महसूस कर सकते हैं. परिवार और पालतू जानवरों के साथ कुछ समय बिताएं. कड़ी मेहनत करना जारी रखें और दुश्मनों की बातों को नजरअंदाज करें.

उपाय-  माता लक्ष्मी को श्रृंगार का सामन अर्पित करें.

मूलांक 4  (महीने की  4, 13, 22, 31 को जन्म लेने वाले लोग)

मनोरंजक गतिविधियों में व्यस्त रह सकते हैं. ज्ञान प्राप्त करने के लिए नए-नए तरीके खोजेंगे. दोस्तों और परिवार के साथ खाली समय का आनंद लें, लेकिन चोट या दुर्घटनाओं से बचने के लिए यात्रा करते समय ध्यान रखें.

उपाय -  पितरों के नाम एक तेल का दीपक जलाएं.

मूलांक 5  (महीने की  5, 14, 23 को जन्म लेने वाले लोग) 

जोखिम भरे व्यवहार से बचें. किसी रिश्ते के अंत में एक छोटी सी यात्रा हो सकती है. घरेलू जिंदगी में कुछ समस्या आ सकती है किंतु परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आज आप आराम, सुरक्षा और स्नेह की इच्छा रखेंगे.

उपाय -  छोटी कन्याओं को कुछ उपहार दीजिए.

मूलांक 6  (महीने की  6, 15, 24 को जन्म लेने वाले लोग)

 घरेलू मामले आपके मन की शांति भंग करने के साथ ही धन की हानि भी करा सकते हैं. इस कारण इसका ध्यान रखें. नवीकरण के लिए शोध की योजनाएं बनाएं. घर पर या माता-पिता के साथ वार्तालाप में धर्म को लेकर वाद-विवाद हो सकता है.

उपाय -  ओम शुक्राय नमः का जाप करें.  

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25  को जन्म लेने वाले लोग)

 आज आप स्वयं को अधिक भावुक पाएंगे. जिस काम को शुरू किया है, उसे पूरी तरह से समाप्त करें अन्यथा आपकी अपेक्षाएं पूरी नहीं होंगी. अधिक बोलने से बचें और अपने काम से काम रखें.

उपाय -  केसर का सेवन करें.

मूलांक 8 (महीने की  8, 17, 26  को जन्म लेने वाले लोग) 

आज अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि यहां तक पहुंचने में आपने बहुत मेहनत की है. ऐसी चीजें न खरीदें, जिनकी जरूरत न हो. भौतिक सुरक्षा को लेकर अधिक भावुक रहेंगे.

उपाय-  सुंगंधित इत्र लगाएं.

मूलांक 9  (महीने की  9, 18, 27 को जन्म लेने वाले लोग)

आपके नेतृत्व कौशल सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और इससे आपको पुरस्कार मिलेगा. आज अनंत संभावनाएं मिलेंगी और आप जरूरत से ज्यादा मजे करने वाले हैं.

उपाय - किसी मंदिर में एक अनार का पौधा लगाएं.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.