menu-icon
India Daily

Numerology Predictions for 01 January 2024 : अपनी बर्थ डेट से जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया साल 2024 का पहला दिन सोमवार

Numerology Predictions for 01 January 2024 : आपके जन्म की तारीख आपके बारे में बहुत कुछ बता सकती है. इस जन्म की तारीख से आप जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
numerology
Courtesy: freepik

हाइलाइट्स

  • आज चंदन का तिलक लगाएं मूलांक 1 के लोग
  • माता लक्ष्मी का पूजन करें मूलांक 6 के जातक

Numerology Predictions for 01 January 2024 : आपके जन्म की तारीख काफी स्पेशल होती है. इससे आप आने वाले भविष्य के बारे में अनुमान लगा सकते हैं. आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने जन्म की तारीख से अनुमान लगा सकते हैं. आपके जन्मदिन की तारीख आपके बारे में बहुत कुछ बताती है. आपकी जन्म की तारीख से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं. आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है इसके बारे में आप अंकज्योतिष के माध्यम से जान सकते हैं. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. 

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19,  28 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)

घर वह जगह है, जहां अभी आपका दिल है. खासकर जब आप अपने दादा-दादी या देखभाल करने वाले के करीब हैं. बाहर जाने के लिए समय निकालें और अपनी रचनात्मकता को एक्सप्लोर करें.

उपाय - लाल चंदन का तिलक लगाएं.

मूलांक 2  (महीने की 2, 11, 20,29 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)

नए शैक्षिक अवसर उपलब्ध हो सकते हैं. दूसरों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाते हुए कूटनीतिज्ञ बनें. आज अपने अस्तित्व का अर्थ जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं.

उपाय -  कच्चे दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.

मूलांक 3  (महीने की  3, 12, 21 या 30 को जन्म लेने वाले लोग)

उस मूल कारण को खोजें, जिससे बार-बार आपके बनते हुए काम बिगड़ जातें हैं. अपने भीतर की यात्रा करने के लिए दिन शुभ है.

उपाय-  भगवान विष्णु की पूजा करें.

मूलांक 4  (महीने की  4, 13, 22, 31 को जन्म लेने वाले लोग)

 रैंक या पद में हुए बदलाव से यात्रा का मौका मिलेगा. शिक्षक या सलाहकार भी इस यात्रा में आपके साथ जुड़ सकते हैं. इस पल का पूरा उपयोग करें और जीवन के बारे में अपने विचारों को बदलें.

उपाय- दो नारियल किसी मंदिर में दान कर दें.

मूलांक 5  (महीने की  5, 14, 23 को जन्म लेने वाले लोग)

आज अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि यहां तक पहुंचने में आपने बहुत मेहनत की है. ऐसी चीजें न खरीदें, जिनकी जरूरत न हो. भौतिक सुरक्षा को लेकर अधिक भावुक रहेंगे.

उपाय - ओम सोमाय नमः का जाप करें.

मूलांक 6  (महीने की  6, 15, 24 को जन्म लेने वाले लोग)

आप अभी काम में किसी नुकसान का सामना कर रहे हैं. अध्यापक या सलाहकार से मार्गदर्शन के लिए मिलें. अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकालें. अपनी चिंताओं को रहस्य न रखें या किसी जोखिम भरे व्यवहार में लिप्त न हों.

उपाय-  माता लक्ष्मी की पूजा करें.

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25  को जन्म लेने वाले लोग)

आज हर किसी का ध्यान केवल आप पर होगा. आपकी मन की स्थिति आज उत्साहित हो सकती है. जिन नयी दिशाओं को आपने अब पाया है वो आपके लिए सुखद और हैरान करने वाली हैं.

उपाय-  मछलियों को दाना खिलाएं.

मूलांक 8 (महीने की  8, 17, 26  को जन्म लेने वाले लोग)

यह समय कुछ बड़ी योजनाओं को बनाने का है. एक अनुबंध या रोमांचक नए निर्णय को आपकी समीक्षा की जरूरत है. ढीले सिरों को बांधें और संबंधों में अगले चरण में जाने पर विचार करें. आपके परिवार में मतभेद हो सकते हैं.

उपाय-  आज अपने पितरों के नाम एक तेल का दीपक जला दें.

मूलांक 9  (महीने की  9, 18, 27 को जन्म लेने वाले लोग)

आज आपकी आंतरिक ताकत बढ़ रही है इसलिए आध्यात्मिक कष्टों और अन्य परेशानियों का सामना करने का यही सही समय है. आज आप खुद को अकेला महसूस कर सकते है.

उपाय - मसूर का दान करें.

क्या होता है मूलांक और भाग्यांक?

भाग्यांक निकालने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़ना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपकी जन्मतिथि ( 13/04/1996) है तो आपको इसके सभी अंक जोड़ने होंगे. (1+3+0+4+1+9+0+6= 24) अब आपको 24 के अंकों का भी योग करना होगा. (2+4=6) इस प्रकार से इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक (6) होगा. 

ऐसे निकालें मूलांक

मूलांक निकालने के लिए आपको अपने जन्म की तारीख देखनी होगी. अगर आपके जन्म की तारीख 01 से लेकर 09 तक है तो आपका मूलांक वहीं होगा, जिस दिन आपका जन्म हुआ है. उदाहरण के तौर पर 04 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक (4) होगा. वहीं, अगर आपकी जन्म की तारीख दो अंकों में है तो उसके अंकों का योग आपका मूलांक होगा. उदाहण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 15 है तो इसके अंकों का योग (1+5=6) होता है तो ऐसे लोगों का मूलांक (6) होगा. वहीं, अगर किसी के जन्म की तारीख 29 है तो इसके अंकों का योग (2+9=11) (11) होगा. ऐसे में मूलांक इन अंकों का भी योग मतलब (1+1=2) (2) होगा. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.