Shaktipeeth Katha: धरती पर 51 प्रमुख शक्तिपीठ स्थित हैं. यह स्थान विशेष रूप से पूजनीय और अलौकिक माने जाते हैं, जहां देवी के विभिन्न अंग या आभूषण गिरे थे. हर शक्तिपीठ का अपना धार्मिक महत्व और कथा है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. शक्तिपीठों की स्थापना का इतिहास मां सती और भगवान शिव की कथा से जुड़ा हुआ है. हमारी स्पेशल स्टोरी में जानिए इनके स्थापना के पीछे की कहानी?