ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के माध्यम से राशिफल का आंकलन किया जाता है. आपके लिए नया साल कैसा रहने वाला है, इसके बारे में आप अपने राशिफल से जान सकते हैं. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि मेष राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है.
राशि चक्र की यह पहली राशि है, इस राशि का प्रतीक/चिह्न ‘मेढा’ या भेड़ है. इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह है. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उनकी राशि मेष होती है.
मेष राशि वालों को इस वर्ष धन संपत्ति में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपकी परोपकार तथा दान आदि में रुचि रहेगी, चल संपत्ति में वृद्धि होगी. आपको स्त्री वर्ग तथा भूमि पठार एवं कोयला से अधिक लाभ होगा. इसके साथ ही नौकर आदि से भी लाभ होंगे. अधिक धन खर्च रहेंगे. स्थान परिवर्तन की संभावना बढ़ रही है, वाद विवाद से दूर रहे अन्यथा हानि हो सकती है. शत्रुओं की वृद्धि संभव है.
स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां इस वर्ष आपको झेलनी पड़ सकती हैं, हड्डियों और नेत्रों से संबंधित रोग होने की संभावना है. आपको खानपान पर नियंत्रण रखना होगा.
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. मानसिक उतार चढ़ाव के कारण मन में दुविधा हो सकती है जिसके कारण कुछ वाद विवाद संभव है. परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. मांगलिक कार्यों में जाने के अवसर प्राप्त होंगे. बड़ों से मिलजुलकर चलना आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.