menu-icon
India Daily

Mangal Dosh Upay: मंगल दोष जिंदगी को कर सकता है तबाह, जानें क्या हैं इसे कम करने के उपाय

Mangal Dosh Upay: कुंडली में मंगल दोष होने से जीवन में अनेकों प्रकार की कठिनाइयां आती हैं. इस दोष को दूर भी किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mangal Dosh Upay: मंगल दोष जिंदगी को कर सकता है तबाह, जानें क्या हैं इसे कम करने के उपाय

Mangal Dosh Upay: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बहुत महत्व है. कुंडली के हिसाब से अधिकतर काम किए जाते हैं. अगर कुंडली में कोई दोष हो तो जीवन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. करियर, कारोबार, प्रेम और विवाह, संतान और शत्रु समेत अन्य चीजें आपके जीवन में कैसे घटित होंगी ये सब आपकी कुंडली पर निर्भर करती हैं. अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत हो तो आप निडर होकर बड़े फैसले लेने में नहीं हिचकते हैं. वहीं, अगर आपकी कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में बैठे हैं तो आपके जीवन में भूचाल आ सकता है. आइए मंगल दोष से निजात पाने के लिए उपाय जानते हैं.

क्या हैं मंगल दोष के संकेत?

बहुत से लोगों पर मंगल हावी होते लेकिन उन्हें पता नहीं होता है.कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जिनसे पता चल जाता है कि कुंडली में मंगल दोष  है. अगर आप बेवजह किसी पर गुस्सा करने लगते हैं, आपको सफलता नहीं मिल रही है, आत्मविश्वास नहीं है, पारिवारिक जीवन में खलल है, जमीन संबंधी विवाद जैसे संकेत ये इसारा करते हैं कि आपकी कुंडली में मंगल दोष हैं.

मंगल दोष दूर करने के उपाय

  • अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखना चाहिए, उनकी पूजा पाठ करनी चाहिए. कोशिश करें कि सुंदरकांड का पाठ भी करें.
  • हनुमान जी के मंदिर में जाकर देसी घी का दीपक जलाने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.
  • मंगलवार को लाल वस्तुएं या चीजें दान करने से बड़ा लाभ मिलता है. अगर आप लाल मिर्च, गुड़, लाल रंग के कपड़े, शहद, लाल रंग की मिठाई जैसी चीजें दान करते हैं तो मंगल दोष कम होता है.
  • मंगलवार के दिन लाल वस्त्र पहनकर हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष कम होता है.
  • ज्योतिषियों और पंडितों की मानें तो मंगलवार के दिन नीम का पेड़ लगाने से मंगल दोष का प्रभाव कुंडली से खत्म हो जाता है.

 Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

यह भी पढ़ें- Rahu-Ketu transit : राहु-केतु की चाल करेगी कमाल, इन तीन राशि वाले लोग हो जाएंगे मालामाल