Malika Rajyog: बीती 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर गए थे. वहीं, 14 जून से लेकर 29 जून तक ग्रहों के राजकुमार बुध मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध के मिथुन राशि में आने से कई राशि वालों को लाभ मिल रहा है. इस दौरान सभी शुभ ग्रह जैसे मंगल, बुध, शुक्र, गुरु, सूर्य आदि राहु और केतु के प्रभाव से मुक्त रहेंगे. इन शुभ ग्रहों के मायावी और पापी ग्रहों के प्रभाव से मुक्त होने के कारण मालिका योग बन गया है, जिससे कुछ राशि वालों के लिए शानदार समय चल रहा है.
ज्योतिष के अनुसार जब सभी ग्रह लगातार 7 घरों में स्थिति होते हैं और ये माला की तरह नजर आते हैं, तो मालिका योग बनता है. मिथुन राशि में एक साथ तीन ग्रह आने से मालिका योग और भी कई गुना शक्तिशाली बन गया है. आइए जानते हैं कि यह योग किन राशि वालों के लिए शुभ समय लेकर आया है.
मेष राशि वालों के लिए मालिका योग शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा. यात्रा में लोगों को लाभ मिलेगा. उच्च शिक्षा के लिए यह समय काफी अच्छा है. नया काम खुद या फिर किसी भी पार्टनर के शुरू करना चाहते हैं तो आप इस अवधि में शुरू कर सकते हैं. यह आपके लिए लाभकारी सिद्धि होगा. नौकरी में भी आपको लाभ मिलेगा. इसके साथ ही जीवन में काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
मिथुन राशि वालों के लिए मालिका योग काफी अच्छा रहने वाला है. इस राशि के प्रभाव क्षेत्र में काफी वृद्धि होगी. समाज में मान और सम्मान बढ़ेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. वकील, सेल्स मार्केटिंग, फंडिंग आदि क्षेत्रों में काम करते हैं तो आपको लाभ मिलेगा. आपको वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. अविवाहित हैं तो शादी का प्रस्ताव आ सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
सिंह राशि वालों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. करियर में आपको आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे. इससे आप अपने भविष्य को सुधारने के लिए कदम उठा सकते हैं. परिवार में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं समाप्त हो सकती हैं. आप विलासिता पूर्ण जीवन को दिल से जिएंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा की जाएगी. आपके कार्यों को देखते हुए पदोन्नति, तरक्की मिलेगी. स्वास्थ्य भी आपका अच्छा रहने वाला है. लव लाइफ और दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.