Malavya Rajyog: शुक्र को ज्योतिष में धन, यश और वैभव का दाता माना जाता है. आगामी 19 मई को शुक्र ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस राशि में पहले से ही गुरु विराजमान हैं. ज्योतिष के अनुसार शुक्र लग्न से या चंद्रमा से केंद्र के भावों मतलब पहले, चौथे, सातवें या दसवें भाव में तुला, वृषभ या मीन में स्थित हो तो वहां मालव्य राजयोग का निर्माण होता है. यह योग काफी शुभ होता है.
माना जाता है कि मालव्य राजयोग काफी शुभ होता है. इससे व्यक्ति को आकर्षण और संपन्नता प्राप्त होती है. इसके साथ ही मान और सफलता भी मिलती है. इस कारण मालव्य राजयोग के बनने से कुछ राशि वालों का जीवन राजा समान हो जाता है. 19 मई को शुक्र के अपनी राशि वृषभ में प्रवेश करते ही मालव्य राजयोग का निर्माण हो जाएगा.यह राजयोग काफी बेहतरीन समय लेकर आएगा. आइए जानते हैं कि यह राजयोग किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है.
वृषभ राशि वालों के लिए मालव्य राजयोग काफी अच्छा रहने वाला है. इस समय वृषभ राशि वालों के व्यक्तित्व में खूब निखार आएगा. व्यापारियों के भी प्रभावशाली लोगों के साथ कॉन्टैक्ट बनेंगे, ये आगे चलकर आपको लाभ प्रदान करेंगे. दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. पति और पत्नी के बीच भी आपसी तालमेल बढ़ेगा. इस दौरान आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. अगर आविवाहित हैं तो आपको विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकता है. आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होने वाली हैं.
इस राशि वालों को यह राजयोग भोग व विलास की प्राप्ति कराएगा. वाहन खरीदने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह भी पूरी होगी. व्यापार में भी आपको सफलता मिलेगी और जल्द ही कुंवारों को सुयोग्य पार्टनर मिलने के प्रबल योग हैं.
शुक्र के गोचर से बनने वाला मालव्य योग इस योग के प्रभाव से आप धार्मिक और मांगलिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. करियर में भी प्रगति होगी. आपका प्रमोशन भी हो सकता है. आप खुद को प्रसन्न महसूस करेंगे. आपके वेतन में वृद्धि भी होगी. काम के लिए आपको यात्रा भी करनी पड़ सकती है. नई योजनाओं में आपको सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि वालों के लिए मालव्य योग काफी लाभकारी रहने वाला है. इस योग के शुभ प्रभाव से आपको भौतिक सुख मिलेंगे. नौकरीपेशा वालों की पदोन्नति के योग हैं. आय के नए स्रोत मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. आय कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. रियल एस्टेटे के क्षेत्र में काम करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.