Malavya Rajyoga : मालव्य योग पंचमहापुरुष योग में से एक है. यह योग तब बनता है, जब शुक्र ग्रह किसी विशिष्ट राशि के विशेष घर में विराजमान हो. वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र सुंदरता, ऐश्वर्य, विलासिता, लव आदि का कारक होता है.
आगामी 31 मार्च को शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. अभी शुक्र कुंभ राशि में विराजमान हैं. ये जैसे ही मीन राशि में प्रवेश करेंगे, वैसे ही कई राशि वालों के अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी. शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने से मालव्य योग का निर्माण होगा. ज्योतिष में मालव्य योग को काफी शुभ माना गया है. यह शुक्र के लिए उच्च राशि है. मीन के स्वामी गुरु हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करने से बनने वाला मालव्य योग किन राशि वालों के जीवन में सुख लाएगा.
मिथुन राशि वालों के लिए मालव्य योग काफी शानदार रहेगा. इस राशि वालों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी. यह योग मिथुन राशि वालों के कर्म के भाव में बनेगा. ऐसे में आपको नौकरी और व्यापार में खूब लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आपके आय के साधन और बढ़ेंगे. धन लाभ के भी आपको भरपूर मौके मिलेंगे. इसके साथ ही भौतिक सुख और सुविधाओं में वृद्धि होगी.
मालव्य योग कन्या राशि वालों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. यह योग कन्या राशि वालों की कुंडली के सातवें भाव में बनेगा.इस कारण इस राशि के जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं उनको लाभ होगा और इनका वैवाहिक जीवन भी अच्छा हो जाएगा.आपको पैतृक संपत्ति से धन लाभ होगा. नौकरी करने वालों को नए मौके मिल सकते हैं. इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में भी आपको उपलब्धि मिलेगी.
धनु राशि वालों के लिए भी मालव्य योग काफी शानदार समय लेकर आएगा. यह आपकी कुंडली के चौथे भाव में बन रहा है. इस दौरान आपको कई प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी. आपको वाहन और मकान का सुख भी मिलेगा. इस दौरान आपको मान और सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. राजनीतिक क्षेत्र में जो लोग काम कर रहे हैं, उनको बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.