Makar Sankranti 2024: इस साल पूरे भारत में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इस दिन को सूर्य उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है. सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही खरमास खत्म होगा और इसके साथ ही सभी शुभ-मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. मकर संक्रांति के मौके पर सूर्य ग्रहों की पूजा-अर्चना की जाती है. जिसकी वजह से इस साल करीब 77 साल एक दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. ग्रहों की विशेष दशा की वजह से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस साल मकर संक्रांति के मौके पर 77 साल बाद वरीयान योग और रवि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही बुध और मंगल एक ही राशि धनु में विराजमान होंगे. जिसकी वजह से इन राशियों के लोगों के भाग्य में सूर्य सी चमक आएगी.
15 जनवरी को सुबह 2 बजकर 40 मिनट पर वरीयान योग शुरू होगा, जो रात 11 बज कर 11 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही पाँच साल बाद इस बार मकर संक्रांति सोमवार को होने वाली है. ऐसे में विद्वानों का कहना है कि सूर्य के साथ शिव का भी आशीर्वाद मिलेगा. इसके अलावा अगर रवि योग की बात करें तो 15 जनवरी सोमवार की सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर रवि योग शुरू होगा जो 8 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. ग्रहों के इस शुभ संयोग की वजह से राजनीति, लेखन और पढ़ाई के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए नए अवसर खुलेंगे.
मेष - विद्वानों और पंडितों के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य के मेष राशि के 10 वें भाग में प्रवेश करने से करियर और व्यापार में लाभ होने के संयोग हैं. जिसकी वजह से इस राशि के लोगों को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर धन और प्रतिष्ठा में लाभ हो सकते हैं. सूर्य के मेष के 10वें भाग में होने से कार्यक्षेत्र में आपका मन-सम्मान बढ़ेगा साथ ही उन्नति में आ रही बढ़ाएं भी दूर होंगी.
सिंह - इस साल मकर संक्रांति के मौके पर वरीयान और रवि योग का संयोग किसी वरदान से कम नहीं है. वरीयान और रवि योग का सनईग आपको सफलता देने वाला है. इसके साथ ही नौकरी वाले लोगों के काम में वृद्धि के संयोग के साथ ही व्यापार में बढ़ोतरी के भी प्रबल संयोग हैं. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में भी सुख और शांति रहेगी.
मीन - इस बार की मकर संक्रांति मीन राशि वाले लोगों के लिए भी बहुत शुभ होने वाला है. इस शुभ संयोग पर लंबे समय से चल रही व्यापार की दिक्कतें खत्म होंगी. इसके साथ ही आपकी आय के श्रोत में भी बढ़ोतरी होगी. मीन राशि वालों के प्रेम-जीवन में भी खुशियों के संकेत हैं.