menu-icon
India Daily

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर कुंवारी कन्या ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा, मिलेगा मनचाह वर!

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में बेहद खास है, यह भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का दिन है. इस दिन व्रत रखने से इच्छाएं पूर्ण होती हैं, खासकर कुंवारी कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी मिलने की मान्यता है. विवाह में बाधाओं को दूर करने के लिए भी यह व्रत शुभ माना जाता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahashivratri 2025
Courtesy: Pinterest

Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महादेव और पार्वती माता का विवाह संपन्न हुआ था. इस दिन देशभर में भव्य शिव बारात निकाली जाती है और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है.

इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. खासकर कुंवारी कन्याओं के लिए यह व्रत अत्यंत फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो कन्याएं महाशिवरात्रि का व्रत रखकर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करती हैं, उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही, सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. जो लोग विवाह में बाधाओं का सामना कर रहे हैं, उनके लिए भी यह व्रत लाभकारी साबित हो सकता है.

महाशिवरात्रि 2025 कब है? 

इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 (बुधवार) को मनाया जाएगा. इस दिन विशेष पूजा और रात्रि जागरण का महत्व होता है.

महाशिवरात्रि की पूजा विधि  

  • सुबह स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें. इस दिन काला या ग्रे रंग के कपड़े न पहनें.  
  • मंदिर या पूजा स्थान को शुद्ध करें और गंगाजल का छिड़काव करें.  
  • गंगाजल, दूध, दही, शहद और शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करें.  
  • इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, फूल, चंदन, अक्षत और रोली चढ़ाएं.
  • धूप-दीप जलाएं और भगवान शिव को मिश्री, खीर, मिठाई और बेर का भोग लगाएं.
  • माता पार्वती की पूजा करें और उन्हें सुहाग सामग्री अर्पित करें. 
  • इसके बाद शिव चालीसा और 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें.  
  • इस दिन पूरी रात भगवान शिव का ध्यान करना शुभ माना जाता है.  

महाशिवरात्रि व्रत का पारण

 महाशिवरात्रि का व्रत अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण करें. इस दौरान नमक और अन्न का सेवन न करें. फल, दूध या हल्के भोज्य पदार्थ का सेवन कर सकते हैं.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.