Mahashivratri 2025: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महादेव और पार्वती माता का विवाह संपन्न हुआ था. इस दिन देशभर में भव्य शिव बारात निकाली जाती है और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है.
इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. खासकर कुंवारी कन्याओं के लिए यह व्रत अत्यंत फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो कन्याएं महाशिवरात्रि का व्रत रखकर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करती हैं, उन्हें मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही, सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. जो लोग विवाह में बाधाओं का सामना कर रहे हैं, उनके लिए भी यह व्रत लाभकारी साबित हो सकता है.
इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 (बुधवार) को मनाया जाएगा. इस दिन विशेष पूजा और रात्रि जागरण का महत्व होता है.
महाशिवरात्रि का व्रत अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण करें. इस दौरान नमक और अन्न का सेवन न करें. फल, दूध या हल्के भोज्य पदार्थ का सेवन कर सकते हैं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.