menu-icon
India Daily

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर इन 5 मुलांकों की चमकेगी किस्मत, भक्तों को मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद!

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 26 फरवरी को मनाया जाएगा और इस दिन शिव भक्त विशेष पूजा करेंगे. अंक शास्त्र के अनुसार, कुछ मूलांक के लोगों को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव से विशेष आशीर्वाद मिलेगा, जिससे उनके जीवन में सुख-समृद्धि और भाग्य में परिवर्तन आएगा. जानिए कौन से हैं वे विशेष मूलांक.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahashivratri 2025
Courtesy: Pinterest

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पावन पर्व इस साल 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. भगवान शिव के भक्त इस दिन विशेष रूप से शिव पूजा करेंगे और भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करेंगे. हालांकि, अंक ज्योतिष के अनुसार, कुछ विशेष मूलांक के लोग इस दिन विशेष रूप से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. यह वे लोग होंगे जिनके जन्म के अंक के आधार पर शिव की विशेष कृपा बरसेगी. आइए जानते हैं वे कौन से अंक हैं जिनकी किस्मत महाशिवरात्रि पर चमकने वाली है.

मूलांक 1: जिनका जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होगा. इन लोगों के ग्रह स्वामी सूर्य देवता होते हैं. महाशिवरात्रि पर इन पर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसेगी.आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ पारिवारिक सुख और समृद्धि में वृद्धि होगी. अगर किसी कार्य में रुकावट आ रही थी, तो शिव की कृपा से वह कार्य सफल हो सकता है. 

मूलांक 2 

जिनका जन्म 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होगा और इनके ग्रह स्वामी चंद्रमा होते हैं. चंद्रमा भगवान शिव के मस्तक पर सुशोभित है, जिससे महाशिवरात्रि के दिन इन लोगों को विशेष आशीर्वाद मिलेगा. इनके बिगड़े काम बन सकते हैं और जीवन में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं.

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले लोग जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, इनके ग्रह स्वामी बुध होते हैं. महाशिवरात्रि के दिन इन पर भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे वे जीवन में तरक्की करेंगे. इसके अलावा, इन्हें धन लाभ भी मिलने के आसार हैं. 

मूलांक 6 

मूलांक 6 वाले लोग जिनका जन्म 6, 14 या 24 तारीख को हुआ है, इनका ग्रह स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं. महाशिवरात्रि पर शिव की पूजा से इन्हें विशेष लाभ मिल सकते हैं. इनके जीवन में नए और अच्छे अवसर आ सकते हैं और पारिवारिक जीवन भी सुखमय होगा.

मूलांक 8 

जिनका जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होगा. इनके स्वामी शनि देव हैं जो भगवान शिव के परम भक्त हैं. महाशिवरात्रि के दिन इन लोगों को शिव के साथ-साथ शनि देव का आशीर्वाद भी मिलेगा, जिससे उनके पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे और कारोबार में भी लाभ मिलेगा.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.