Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 को चलते हुए करीब एक महीना पूरा होने वाला है. इसके बावजूद अभी भी लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के तीनों शाही स्नान यानी अमृत स्नान खत्म हो चुके हैं, पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति को हुआ था, दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दिन और तीसरा अमृत स्नान बंसत पंचमी को संपन्न हो गया है. अब इसके बाद का अगला बड़ा और खास स्नान माघ पूर्णिमा की तिथि यानी 12 तारीख को पड़ रहा है.
तीनों अमृत स्नान के बाद महाकुंभ का अगला बड़ा स्नान कब?
महाकुंभ के इस बड़े स्नान का लोग काफी इंतजार कर रहे थे. ऐसे में लोगों को सही तारीख जानना भी बहुत आवश्यक है. आपको बता दें कि तीनों अमृत स्नान के बाद महाकुंभ का अगला बड़ा स्नान आने वाली 12 फरवरी यानी बुधवार को पड़ रहा है. महाकुंभ के बड़े और फलदायी स्नान के लिए लोग महाकुंभ पर इस दिन जा सकते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का खास महत्व माना गया है.
हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ पूर्णिमा की तिथि 11 फरवरी की शाम 06.55 बजे शुरू हो रही है, जो अगले दिन 12 फरवरी की शाम 07.22 बजे तक रहेगी. बताते चलें कि हिंदू धर्म में शुभ कार्यों के लिए उदया तिथि को महत्व दिया जाता है, ऐसे में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा मनाई जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आएंगे.
शुभ समय और सही तारीख यहां जानें
आपको बता दें कि महाकुंभ का बड़ा स्नान यानी 12 फरवरी के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05.19 बजे से 06.10 बजे तक रहेगा, फिर गोधूलि मुहूर्त- शाम 06.07 बजे से शाम 06.32 बजे तक रहेगा और अमृत काल- शाम 05.55 बजे से रात 07.35 बजे तक रहेगा.