menu-icon
India Daily

Luner Eclipse 2024 : होली और साल का पहला चंद्रग्रहण एक साथ, जानें इस दिन कितने बजे से लगेगा सूतक काल?

Luner Eclipse 2024 : साल 2024 में होली वाले दिन चंद्र ग्रहण का साया रहने वाला है. होलिका दहन फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होता है और इस दिन चंद्रग्रहण भी लग रहा है. आइए जानते हैं कि इस चंद्रग्रहण का सूतक काल कितने से कितने बजे तक रहने वाला है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
luner eclips
Courtesy: pexels

Luner Eclipse 2024 : हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होली की त्योहार मनाया जाता है. खासकर होलिका दहन पूर्णिमा के दिन होता है और रंग चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा (पर्वा) के दिन खेला जाता है. साल 2024 में पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को पड़ रही है. इस कारण 24 मार्च को ही होलिका दहन होगा. इसके साथ ही होली के दिन चंद्रग्रहण का साया भी है.

साल 2024 का पहला चंद्रग्रहण होली के दिन पड़ने वाला है. हालांकि होलिका दहन 24 मार्च को है, लेकिन चंद्रग्रहण 25 मार्च को पड़ने वाला है. चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही पड़ता है.

24 को पूर्णिमा तो 25 को चंद्रग्रहण कैसे?

साल 2024 में फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को देर शाम से शुरू होगी और यह अगले दिन 25 मार्च को दोपहर 12 बजे तक रहने वाली है. इस कारण चंद्रग्रहण 25 मार्च को पड़ रहा है. 

नहीं लगेगा सूतक काल

जानकारों के अनुसार यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस कारण इस ग्रहण का सूतक काल भी नहीं लगेगा. सूतक काल मान्य न होने से इस ग्रहण का कोई भी धार्मिक महत्व भी नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 की सुबह 10:24 से दोपहर 03:01 मिनट तक लगेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट तक रहने वाली है. 

पूरी दुनिया पर होता है ग्रहण का प्रभाव

जब भी कोई ग्रहण पड़ता है तो उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ता है. इस बार होली पर पड़ने वाला साल 2024 को पड़ने वाले पहले चंद्रग्रहण होली पर पड़ेगा, लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा. इस कारण इसका असर भारत में नहीं होगा. ग्रहण का सीधा संबंध राहु और केतु से होता है. इस कारण ग्रहण के सूतक काल से पहले ही मंदिरों के पट बंद कर दिए जाते हैं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.