menu-icon
India Daily

वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम ने की थी इस पेड़ की पूजा, पूजन से मिलता है अपार धन लाभ

Ayodhya Ke Ram : भगवान श्रीराम ने 14 वर्षों का वनवास काटा था. इस दौरान उन्होंने एक खास पेड़ की पूजा की थी. इस पेड़ के पूजन से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
ram

हाइलाइट्स

  • रावण से युद्ध से पहले भी की थी पूजा
  • 14 वर्षों तक वन में रहे थे श्रीराम 

Ayodhya Ke Ram : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने 14 वर्षों तक वनवास काटा था. इस दौरान वे शमी के वृक्ष का पूजन करते थे. शमी के वृक्ष को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. रावण से युद्ध के पहले और अयोध्या वापस आते समय भी प्रभु ने शमी के वृक्ष का पूजन किया था. शमी का वृक्ष भगवान शिव को भी अति प्रिय है. मान्यता है कि पूजन और हवन में शमी के पत्तों का इस्तेमाल करने से वातावरण की शुद्धि होती है. इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. शमी का पौधा घर पर लगाने से कई सारे लाभ मिलते हैं. 

सुख और समृद्धि 

घर के मुख्यद्वार पर ईशान कोण में शमी का पौधा लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से अपार धन लाभ होता है और धन संबंधी सभी दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है. जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. 

वैवाहिक जीवन होता है खुशहाल

शमी के पौधे की पूजा करने से विवाह में आ रहीं अड़चनें दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में भी मधुरता आती है. 

शनि के प्रकोप से मिलती है मुक्ति

धार्मिक मान्यता के अनुसार रोजाना शमी के वृक्ष की पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही धन, स्वास्थ्य और जीवन की अन्य दिक्कतों का भी सामना नहीं करना पड़ता है. 

भगवान शिव को भी है प्रिय

शमी के पौधे की पत्तियों भगवान शिव को अर्पित करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही कष्ट दूर होते हैं और सुख व समृद्धि में वृद्धि होती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.