Astro Tips: आपको मालामाल बना सकता है नींबू, बस ऐसे करें यूज
Astro Tips: ज्योतिष में नींबू को काफी असरदायक माना गया है. नींबू को लेकर लाल किताब में कुछ उपायों को बताया गया है, जिनको अपनाकर व्यक्ति बड़ी से बड़ी समस्या से छुटकारा पा सकता है. लाला किताब में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर कोई भी व्यक्ति अमीर बन सकता है.
Astro Tips: नींबू स्वास्थ्य की दृष्टि से जितना अधिक गुणकारी है, उतना ही अधिक यह ज्योतिष की दृष्टि से भी है. नकारात्मक शक्तियों को दूर करने क्षमता नींबू में पाई जाती है. लाल किताब में नींबू के कई उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर व्यक्ति हर प्रकार की समस्या से मुक्ति पा सकता है. ज्योतिष के अनुसार नींबू से जुड़े कुछ उपाय व्यक्ति को मालामाल भी बना सकते हैं.
नींबू का उपयोग लोग नजर दोष से भी मुक्ति के लिए कर सकते हैं. नींबू आपके घर की आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकता है. इसके साथ ही नींबू जीवन में सुख और समृ्द्धि दिलाने के लिए बेहद ही कारगर है. आप नींबू के कुछ उपायों को अपनाकर जीवन की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि नींबू के वे कौन से उपाय हैं, जो व्यक्ति को धनवान बना सकते हैं.
धन लाभ के लिए अपनाएं ये उपाय
धन हानि से बचने के लिए आप लाल किताब में बताया गया नींबू संबंधित इस उपाय को अपना सकते हैं. इसके लिए नींबू को घर के चारों कोनों में 7 बार घुमाएं, इसके बाद कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर उसके चार टुकड़े करें और चारों दिशाओं फेंककर घर वापस आ जाएं. आते समय इस बात का ध्यान रखें कि पीछे मुड़कर न देखें.
रुके हुए काम बनता है यह टोटका
एक नींबू को अपने सिर से सात बार घुमाकर उसके दो टुकड़े करें. अब बाएं हाथ वाला टुकड़ा दाईं ओर और दाएं हाथ वाला टुकड़ा बाईं ओर फेंक दें. इसके बाद एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें. इसके बाद ओम श्री हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. इस उपाय से आपके बिगडे़ हुए काम बनने लगते हैं.
सुख और समृद्धि पाने के लिए करें ये काम
घर में सुख और समृद्धि पाने के लिए एक नींबू लें. किसी चौराहे पर जाकर इसे अपने ऊपर से 7 बार घुमाते हुए इसको दो भागों में बांट दें. अब एक भाग आगे की ओर और एक पीछे की ओर फेंककर आगे बढ़ जाएं. इसके बाद पीछे पलटकर न देखें. अन्यथा इसके उपाय फलदायी नहीं होते हैं. यह उपाय आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.
व्यापार को बुरी नजर से बचाए
व्यापार या घर को बुरी नजर से बचाने के लिए आप मुख्य द्वार पर नींबू और मिर्ची लटका सकते हैं. इससे आपके व्यापार और घर को बुरी नजर नहीं लग पाएगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.