menu-icon
India Daily

Mercury-Venus transit in scorpio : दिसंबर में शुक्र और बुध की युति से बनेगा यह खास योग, इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत 

Mercury-Venus transit in scorpio : वृश्चिक राशि में शुक्र और बुध की युति बनने से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होने जा रहा है. यह योग कई राशियों के लिए शुभ फल देने वाला है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
planet

हाइलाइट्स

  • बेहद शुभ होता है लक्ष्मी नारायण योग
  • 28 दिसंबर को बुध व्रकी चाल में करेंगे वृश्चिक राशि में प्रवेश 

Mercury-Venus transit in scorpio : साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ऐसे में इस महीने को ज्योतिष की दृष्टि से बेहद ही खास माना जा रहा है. दिसंबर के अंत में लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण होने जा रहा है, जिसको बेहद ही शुभ माना जा रहा है.

आगामी 28 दिसंबर के दिन बुध उल्टी चाल को चलते हुए वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे. यहां पर शुक्र पहले से ही विराजमान रहेंगे. ऐसे में वृश्चिक राशि में बुध और शुक्र की युति बन जाएगी. इस युति के चलते लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण होगा. यह योग कुछ राशि वालों के लिए काफी शुभ फल देने वाला रहेगा. इन राशि वालों की किस्मत खुल जाएगी. आइए जानते हैं कि लक्ष्मी नारायण योग किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. 

मिथुन राशि

लक्ष्मी नारायण योग के निर्माण से मिथुन राशि वालों को काफी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही यह योग मिथुन राशि के व्यावसायी लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा. इस योग से बिजनेस में प्रॉफिट होने के योग हैं. आपकी नई जॉब के ऑफर मिल सकते हैं. घर और परिवार में शांति का माहौल रहेगा. आपकी फाइनेंशियल स्थिति भी इस दौरान मजबूत रहेगी. 

वृश्चिक राशि

लक्ष्मी नारायण योग के निर्माण से वृश्चिक राशि वालों को बंपर फायदा होने वाला है. इससे आपकी इनकम बढ़ने के भी योग बन रहे हैं. धन आगमन के नए स्रोत बनेंगे. लव लाइफ में भी रोमांस बनेगा. करियर की दृष्टि से भी आपकी स्थिति अच्छी रहने वाली है. 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए लक्ष्मी नारायण योग काफी शुभ रहने वाला है. जीवन में चल रही परेशानियां कम होने लगेंगी. आपको संतान से जुड़ी कोई गुड न्यूज मिल सकती है. आपकी हेल्थ अच्छी रहने वाली है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.