Champions Trophy 2025

खुशखबरी! बन गया ये शुभ लक्ष्मी नारायण योग, अब मौज करेंगे इन 3 राशियों के लोग

Venus-Mercury conjunction: शुक्र को धन और वैभव का दाता माना जाता है. वे अभी चंद्रमा की राशि कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. यहां पहले से ही ग्रहों के राजकुमार बुध मौजूद हैं. बुध और शुक्र की यह युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है. यह योग कुछ राशि वालों को मालामाल कर देगा. आइए जानते हैं कि यह योग किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. 

freepik

Venus-Mercury conjunction: शुक्र देव ने 7 जुलाई की सुबह अपनी चाल बदल ली है. अब वे मिथुन राशि से चंद्रमा की राशि कर्क में पहुंच गए हैं. शुक्र के इस राशि में पहुंचने से यहां पहले से ही मौजूद बुध के साथ उनकी युति बन जाएगी. बुध के साथ बनने वाली उनकी युति लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण कर ही है. शुक्र और बुध की युति से बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग कुछ राशि वालों के लिए अच्छा समय लेकर आएगा. 

शुक्र को धन व ऐश्वर्य का दाता माना जाता है. वहीं, बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. ग्रहों के राजकुमार बुध और शुक्र की यह युति कुछ राशि वालों के लिए काफी अच्छा समय लेकर आएगी. यह योग आगामी 19 जुलाई तक बना रहेगा. इस कारण 19 जुलाई तक कुछ राशि के लिए समय बेहद शानदार रहेगा. आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए 19 जुलाई तक का समय काफी अच्छा रहने वाला है.

मिथुन राशि 

बुध और शुक्र की युति से बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि वालों के लिए बेहद ही लाभकारी रहने वाला है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है. व्यापार की स्थिति अच्छी रहने वाली है. आर्थिक स्थिति आपकी पहले से कई गुना अच्छी रहने वाली है. स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है. पूजा में आपका मन लगेगा. 

कर्क राशि 

कर्क राशि में बुध और शुक्र की युति बनेगी. इससे बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग कुछ लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान धन आगमन होने के साथ ही आपको कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी. अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप जा सकते हैं. निवेश के तौर पर यह समय शुभ माना जा रहा है. 

मकर राशि 

मकर राशि वालों के लिए बुध और शुक्र की युति बना लक्ष्मी नारायण योग काफी अच्छा रहेगा. ग्रहों के शुभ प्रभाव से व्यापारियों को काफी अच्छा मुनाफा मिलने के संकेत हैं. जीवन में आने वाली तकलीफें दूर होंगी. इसके साथ ही परिवार में खुशहाली वाला माहौल बनेगा. खुद आप तनाव मुक्त रहेंगे. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.