एक ऐसी किताब जो खत्म कर सकती है आप के जीवन की सारी समस्याएं. लोगों की मान्यताओं के अनुसार अगर आप लाल किताब में लिखे नुस्खों को अपनाते हैं तो आप के जीवन से दुख और दरिद्रता बड़ी ही आसानी से खत्म हो सकती है. इसमें कुछ ऐसे अचूक उपाय भी बताए गए हैं जो आपको धन अर्जित कराने में भी कारगर हैं. लाल किताब के उपायों के अनुसार, आप के जीवन में होने वाली उन सारी समस्याओं को बड़ी ही आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं. जिसको लेकर आप रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी का सामना करते हैं.
श्रीयंत्र का करें इस्तेमाल
लाल पुस्तक कहती है कि घर से नकारात्मकता को दूर करने और सकारात्मकता को आकर्षित करने के लिए अपने घर के पूजा मंदिर में श्री यंत्र रख दें. अगर पहले से श्री यंत्र रखा है तो इसे बदल दें. इसकी नियमित रूप से पूजा करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आने के साथ ही सुख और समृद्धि की वृद्धि होगी.
अगर आप अपने जीवन में लग्जरी चाहते हैं लेकिन यह खूब प्रयास के बाद भी नहीं मिल पा रही है. घर में दरिद्रता का साया है तो शुक्र ग्रह को प्रसन्न करें. इसके लिए नियिमत रूप से चींटियों को चीनी के दाने डालें. इससे शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहने देते.
जीवन में सफल होने का उपाय
लाल किताब के अनुसार, अगर आपका भाग्य साथ ही नहीं दे रहा है, आपके बनते काम भी बिगड़ जाते हैं तो गुरुवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं. इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं. भाग्य का साथ मिलता है और आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है.
जूते के दान से बन सकते हैं राजा
लाल पुस्तक के अनुसार शनिवार के दिन जूतों का दान करना बेहद शुभ होता है. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसे करने से रंक भी राजा बन जाता है. कामकाज में आने वाली हर बाधा अपने आप दूर हो जाती है.
कैसे होती है घर में पानी के रिसाव से धन हानि
गलत जगहों पर हो रहे खर्च को रोकने के लिए घर में किसी भी जगह हो रहे पानी के रिसाव को ठीक कराएं. घर में पानी की बर्बादी आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाती है. इससे धन हानि होती है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.