हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की पूजा की जाती है. इस साल राधा अष्टमी 11 सितंबर 2024 यानी आज मनाई जा रही है. यह त्योहार राधा रानी के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है. इस दिन कुछ भक्त राधा रानी व भगवान श्रीकृष्ण को खुश करने के लिए व्रत रखते हैं.
अपने मंदिर में या किसी सार्वजनिक मंदिर में भगवान को तुलसी की माला पहनाएं, मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण काफी खुश होते हैं.इस दौरान घी का दिया जलाएं और कृष्णम् शरणम् मम का जाप करें.इस दिन एक कदंब के पेड़ की डंडी या टहनी लाकर अपने घर में पूजा स्थान पर रखना शुभ होता है.
राधा अष्टमी के दिन दान-पुण्य शुभ व लाभकारी माना गया है. मान्यता है कि इस दिन अपनी सामर्थ्य अनुसार दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आगमन होता है. इसलिए गुलाब का फूल भी राधा रानी को अपर्ति करें.राधा अष्टमी के दिन ऊँ ह्रीं श्री राधिकायै नम: मंत्र का जाप करें.
आज किशोरी जी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक है. ऐसी मान्यता है कि इस मुहूर्त में उपासना करने से साधक को दोगुना फल प्राप्त होता है. कल इस व्रत के पारण का समय है.