menu-icon
India Daily

Numerology : आपके जन्म की तारीख बताएगी आपके दिन का हाल, जानें कैसा आपके लिए कैसा रहेगा आज 20 जनवरी का दिन शनिवार

Numerology Predictions for 20 January 2024 : आपके जन्म की तारीख आपके बारे में बहुत कुछ बता सकती है. इस जन्म की तारीख से आप जान सकते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
numerology
Courtesy: pexels

हाइलाइट्स

  • क्रोध से दूर रहें मूलांक 3 के लोग
  • मिश्री का सेवन करें मूलांक 5 के जातक

Numerology Predictions for 20 January 2024 :  आपके जन्म की तारीख काफी स्पेशल होती है. इससे आप आने वाले भविष्य के बारे में अनुमान लगा सकते हैं. आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने जन्म की तारीख से अनुमान लगा सकते हैं. आपके जन्मदिन की तारीख आपके बारे में बहुत कुछ बताती है. आपकी जन्म की तारीख से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं. आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है इसके बारे में आप अंकज्योतिष के माध्यम से जान सकते हैं. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19,  28 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)

करियर के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारात्मक रहेगा. आपके जीवन में परिवार की विशेष प्राथमिकता है. यात्रा में सतर्क रहें.

उपाय- सूर्य को अर्घ्य दें.

मूलांक 2  (महीने की 2, 11, 20,29 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)

किसी रिश्ते के कारण भावनात्मक घबराहट पैदा हो सकती है. अकेला रहना मुश्किल है. आत्मनिरीक्षण का समय है.

उपाय -  मिश्रित अनाज का दान करें.

मूलांक 3  (महीने की  3, 12, 21 या 30 को जन्म लेने वाले लोग) 

आप अपने आलोचकों का अच्छे से सामना कर रहे हैं और आपके नेतृत्व कौशल की प्रशंसा भी की जा रही है. परिवार में मतभेद या स्वास्थ्य में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

उपाय-  क्रोध से दूर रहें.

मूलांक 4  (महीने की  4, 13, 22, 31 को जन्म लेने वाले लोग)

परिवार और दोस्तों से अपने विचारों को जरूर बांटें. जोखिम लेने में झिझक न दिखाएं और याद रखें कि जब तक आपकी नजर मैदान पर नहीं रहेगी, तब तक आप नई ऊंचाइयों की खोज नहीं कर सकते हैं.

उपाय - मौससी फल का सेवन करें.

मूलांक 5  (महीने की  5, 14, 23 को जन्म लेने वाले लोग)

परिवार के लिए भी समय निकालें. आप अपने समाज में एक सम्मानजनक स्थिति का आनंद लेंगे. अपने लक्ष्य को परिभाषित करना आपके लाभ के लिए काम करेगा.

उपाय - मिश्री का सेवन करें.

मूलांक 6  (महीने की  6, 15, 24 को जन्म लेने वाले लोग)

अपने अच्छे भाग्य का आनंद लें और दोस्तों के साथ उत्सव मनाएं. अन्य लोग आपके आसपास रहना चाहते हैं और आपकी इच्छा पूरी करने के लिए तैयार हैं. चोरी या दुर्घटनाओं से बचने के लिए सावधान रहें.

उपाय - आज काले वस्त्र धारण करने से बचें.

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25  को जन्म लेने वाले लोग)

अपने सपनों को पूरा करने के लिए आप कड़ी मेहनत करेंगे. आत्मविश्वास सफलता की पहली सीढ़ी है, इस कारण अपने आत्मविश्वास को कभी भी कम न होने दें.

उपाय - योग एवं प्राणायाम करें.

मूलांक 8 (महीने की  8, 17, 26  को जन्म लेने वाले लोग)  

आज आप खुद को मानसिक रूप से परेशान महसूस करेंगे. आज आप समान विचारधारा वाले लोगों के साथ कोई चर्चा कर सकते हैं. आप अपने दोस्तों के साथ सामाजिक कल्याण की योजना भी बना सकते हैं.

उपाय-  किसी जरूरतमंद बच्चे को भोजन कराएं.

मूलांक 9  (महीने की  9, 18, 27 को जन्म लेने वाले लोग)

दूसरे लोग आपको सलाह दे सकते हैं या कुछ मांग सकते हैं. आज अकेले में कुछ समय बिताएं, इससे आप समस्या का हल प्राप्त करेंगे. आपमें से कुछ को नैतिक और कानूनी मुद्दों से निपटना पड़ सकता है.

उपाय- नए कार्य का आरंभ न करें.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.