हाथ ही लकीरें ही नहीं, पैर भी बताते हैं आपकी किस्मत? समझिए क्या है सफलता का राज

Pairon ki Rekha: ज्योतिष को मानने वाले लोग न सिर्फ हाथ और माथे की लकीरों पर भरोसा करते हैं बल्कि पैरों के आकार और उनकी बनावट को भी तरजीह देते हैं.

Social Media

हाथ की लकीरों के साथ-साथ कहीं न कहीं आपके पैर की लकीरें भी आप के भाग्य से जुड़ी होती हैं. बहुत से लोगों को आज भी इस संबंध के बारे में जानकारी नहीं होगी. बता दें कि भारतीय संस्कृति में किसी को सम्मान देने के लिए उसके पैर छुए जाते हैं. मानव का भविष्य केवल ग्रह नक्षत्रों की चाल, जन्म कुण्डली की ग्रह स्थिति, हाथ में स्थित रेखाओं और मस्तिष्क रेखा से ही नहीं बल्कि पैर की रेखाओं के साथ व्यक्ति की चाल से भी समझा जाता है. 

प्राचीन काल में लोग व्यक्ति की चाल एवं गतिविधियों को देखकर ही व्यक्ति किस प्रवृत्ति का है यह जान जाते थे. व्यक्ति के चरणों के द्वारा व्यक्ति के चाल और दिमाग के बारे में पुराने जमाने के लोग सरलतापूर्वक बता देते थे. प्राचीन काल से ही ज्योतिष में पैरों को चार अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है. जिसमें सर्वोत्तम, उत्तम, मध्यम और अधम श्रेणी के पैर आते हैं. सभी श्रेणी का अपना एक अलग महत्व है. 

पैरों से समझें अपनी किस्मत

सर्वोत्तम श्रेणी- जिन व्यक्तियों के पैर बिना पसीने वाले, लाल कमल जैसी चमक वाले, कोमल तलवे वाले, सटी हुई उंगलियों वाले, तांबे के समान रंग के नाखून वाले और सुंदर एड़ियों वाले हों, इस प्रकार के पैर वाले व्यक्ति देश-विदेश में ख्याति प्राप्त करते हैं और हर जगह सम्मानित होते हैं.

उत्तम श्रेणी- जिन लोगों के पैर में पसीना नहीं होता, तलवा गुलाबी होता है, उंगली लंबी और सटी होती है, लाल साधारण नाखून होते हैं, पैर की नसें नजर नहीं आतीं और पैर छूने में मुलायम होते हैं, तो इस प्रकार के पैर वाले व्यक्ति तेज दिमाग वाले, उत्तम सलाह देने वाले और थोड़े से परिश्रम से प्रसिध्दि प्राप्त करने वाले होते हैं.

मध्यम श्रेणी- जिनके तलवे कोमल होते हैं, गेहुएं रंग का नाखून, सर्पाकार हो और मामूली नस दिखाई पड़ें और उंगलियों पर साधारण बाल हों, तो इस प्रकार के पैर वाले वार्तालाप में निपुण, दूर की सोचने वाले, पारिवारिक चिंता से ग्रस्त पाए जाते हैं.

अधम श्रेणी- ऐसे पैर जिनकी एड़ी मोटी और जगह-जगह कटी-फटी, पैर छूने पर कठोर लगते हों, ऊपरी भाग पर नस उभरी हुई हो, पैर टेड़ा-मेड़ा हो, नाखून छोटे-छोटे चिपटे हों और काला या हरापन लिए हों, ऐसे पैर वाले व्यक्ति के जीवन में संघर्ष की अधिकता रहती है. गलत निर्णय के कारण स्वयं मुसीबतों को आमंत्रित करता है. अगर पैर की उंगलियां रूखी हों, तो यह संकेत दरिद्रता का सूचक होता है.