Aniruddhacharya ji Maharaj: भारत में अनिरुद्धाचार्य महाराज जी को हर कोई जानता है. हिंदू के लगभग हर घर में लोग अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जी की कथाएं और प्रवचन सुनते हैं. महाराज जी की कथाएं और प्रवचन अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते हैं. आइए जानते हैं अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बता दें, अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अपने अटपटे सवाल के लिए सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. एक बार प्रवचन के दौरान उन्होंने महिला से सवाल किया कि उनके पति कितने हैं. वहीं, महिला को खूबसूरत नहीं होना चाहिए इस पर भी अपनी टिप्पणी दी थी. इसके अलावा अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने बिस्कुट के नुकसान बताते हुए कहा था कि हम विश को कुट-कुट कर खा रहे हैं. महाराज जी के ऐसे बयान की वजह से वह आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज वृंदावन के मशहूर के कथावाचक हैं जो कम समय में मशहूर हो गए. वृंदावन में उनका गौरी गोपाल आश्रम चलता है जिसमें बुर्जुग महिलाएं निवास करती हैं. वह जगह-जगह जाकर कथावाचन करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शानदार फैन फॉलोइंग है. अनिरुद्धाचार्य का जन्म 27 सितंबर 1989 को हुआ था. वह मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक छोटे से गांव रिवझा के रहने वाले हैं.
अनिरुद्धाचार्य को बचपन से ही धार्मिक और आध्यात्मिक जगत में रुचि थी. वे कम समय में हिन्दू धर्म के सभी ग्रंथो पढ़ गए थे. उनके परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और दो पुत्र हैं. घर में पैसों की तंगी होने की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे. 5वीं कक्षा के बाद वह वृंदावन चले गए और संत गिरिराज शास्त्री जी महाराज से शिक्षा दीक्षा हासिल की. अपने शुरुआती दिनों में वो भजन गायन किया करते थे लेकिन कुछ समय बाद भागवत कथा भी करने लगे.
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने अपना यूट्यूब चैनल खोला. अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भक्तों को धर्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते है. इसके अलावा वह गौ सेवा भी करते हैं. बता दें, महाराज जी एक संस्थान भी चलाते हैं जिसमें बुर्जुग महिलाओं के वृद्धाश्रम की व्यवस्था कराई जाती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.