Kharmas 2023: हर साल की भाति इस साल भी दिसंबर के मध्य से लेकर जनवरी के मध्य लगने वाला खरमास की शुरुआत होने वाली है. इस वर्ष ये 16 दिसंबर 2023 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक लग रहा है. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. इसके पीछे बताया जाता है कि खरमास के समय अवधि में भगवान सूर्य, धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं. इस वजह से गुरु ग्रह का प्रभाव का कम हो जाता है. चुंकि किसी भी शुभ कार्यों का कारक गुरु को माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि गुरु के कमजोर होने की स्थिति में लड़के-लड़कियों के शादी होने में बाधा आती हैं.
खरमास में इन नियमों का ध्यान रखें
एक महीने तक चलने वाले खरमास को दान और पुण्य का महीना माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस माह में बिना किसी स्वार्थ के अक्षय पुण्य प्राप्त के लिए दान का करना चाहिए. इसलिए खरमास के महीने में जरूरतमंदों को जितना संभव हो सके दान करना चाहिए.
खरमास महीने में भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की विशेष पूजा होती है. ऐसे में आपको भगवान की कृपा के लिए नियमित रूप से गीता का पाठ करना चाहिए. विष्णु सहस्त्रनाम पढ़ें साथ ही लड्डू गोपाल का ध्यान करें.
खरमास में तुलसी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. इसके लिए शाम को तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपके जीवन की परेशानियां कम होती हैं.