menu-icon
India Daily

मायावी बदलने जा रहा है अपनी चाल, इन 5 राशि वालों को कर देगा बेहाल, ऐसे रखें अपना ख्याल

Ketu Transit: वैदिक ज्योतिष के अनुसार केतु एक मायावी ग्रह है. यह छल, कपट, चालाकी, नशा, गुप्त विद्या आदि का कारक है. यह पापी ग्रह आगामी 8 जुलाई को अपनी चाल में बदलाव करने जा रहा है. चाल में बदलाव करने से केतु कुछ राशि वालों के जीवन में मुश्किल पैदा कर देगा. इसके साथ ही उन राशि वालों के जीवन में तूफान लाने का भी कार्य करेगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
ketu
Courtesy: freepik

Ketu Transit: राहु-केतु को ज्योतिष में मायावी और पापी ग्रह कहा गया है. इनकी चाल में परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. राहु और केतु की चाल किसी राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की क्षमता रखती है. इसका दुष्प्रभाव धनवान को भी गरीब कर सकता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, सभी ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते रहते हैं. 

इसी क्रम में आगामी 8 जुलाई 2024 को केतु हस्त नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. अभी वे कन्या राशि में मौजूद हैं. वे 8 जुलाई की सुबह 4 बजकर 12 पर हस्त नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. आइए जानते हैं कि केतु के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशि वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए केतु का नक्षत्र परिवर्तन बेहद खतरनाक समय लेकर आएगा. अगर आप कारोबारी हैं तो वाहन न खरींदें. अन्यथा आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. नौकरी करने वालों के लिए समय सही नहीं है. आपकी जॉब भी जा सकती है. बिजनेस पर फोकस नहीं किया तो तगड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. 

कर्क राशि 

शादीशुदा होने के बाद भी कपल्स का मन पूरे दिन उदास रहेगा. विद्यार्थियों को परीक्षा में असफलता मिल  सकती है. नौकरीपेशा वाले लोगों के ऑफिस में चोरी हो सकती है. धार्मिक कार्यों से जुड़े लोगों के सम्मान पर चोट लग सकती है. कारोबारियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 

तुला राशि 

तुला राशि वालों के लिए भी केतु का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा नहीं रहने वाला है. धार्मिक कार्यों से जुड़े हैं तो परेशानियों का पहाड़ आपके ऊपर आ सकता है. शेयर बाजार में आपका नुकसान हो सकता है. जिन लोगों की कुछ दिन पहले ही शादी पक्की हुई है, उनका रिश्ता भी टूट सकता है. नौकरी करने रहे लोगों के साथ चोरी की घटना हो सकती है. 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए भी केतु का गोचर अच्छा नहीं रहेगा. नौकरी करने वालों का प्रमोशन रुक सकता है. लव लाइफ में परेशानियां बढ़ सकती हैं और माता-पिता के बीच लड़ाई होने की भी संभावना है. आपकी कोई भी खास चीज चोरी हो सकती है.पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं तो कोई बड़ी डील न होने से घाटा हो सकता है. 

मकर राशि 

मकर राशि वालों के लिए भी केतु का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा समय लेकर नहीं आएगा. नया वाहन या मकान खरीदने के लिए यह हफ्ता ठीक नहीं है. मांगलिक कार्यक्रम में आपको बाधा आ सकती है. शादीशुदा कपल्स का तलाक तक हो सकता है. नौकरीपेशा वालों की बॉस से अनबन भी हो सकती है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.