menu-icon
India Daily

कौन था भगवान कृष्ण का रक्षक 'नाग' जिसने नदी में की थी उनकी रक्षा? जन्माष्टमी से पहले पढ़ें ये कहानी

Janmashtmi 2024: कहा जाता है कि जन्म के बाद वासुदेव जब श्रीकृष्ण को टोकरी में रखकर नंद बाबा के पास ले जा रहे थे तो उस समय तेज बरसात हो रही थी और तूफान चल रहा था. तब शेषनाग ने श्रीकृष्ण की रक्षा की थी. क्या आपको पता है शेषनाग कौन हैं? चलिए जानते हैं शेषनाग के बारे में जिन्होंने श्रीकृष्ण की रक्षा की थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Who Is Sheshnag
Courtesy: Pinterest

हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बहुत बड़ा महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण पैदा हुए थे. बुधवार को रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. हर साल जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा भी करते हैं. मान्यता है कि इस भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. 

कई मान्यताओं के मुताबिक, जन्म के बाद वासुदेव श्रीकृष्ण को टोकरी में रखकर नंद बाबा के पास ले जा रहे थे. जब वह टोकरी में रखे श्रीकृष्ण को लेकर नदी पार कर रहे थे तब रास्ते में शेषनाग ने ही श्रीकृष्ण की रक्षा की थी. क्या आपको पता है शेषनाग कौन हैं? चलिए जानते हैं  'शेषनाग' के बारे में.

कौन हैं शेषनाग?

शेषनाग को ब्रह्मांड का पहला नाग बताया जाता है क्योंकि सबसे पहले यही पैदा हुए थे. प्रजापति कश्यप की पत्नी कद्रू से नागों की उत्पत्ति हुई थी. उन्होंने नागों के रूप में पुत्र की कामना की थी. बता दें कि शेषनाग उनके सबसे बड़े पुत्र हैं. 

कद्रू ने विनीता को बनाया दासी

ब्रह्माजी के मानस पुत्र प्रजापति कश्यप की दो पत्नियां कद्रू और दूसरी विनीता थीं. कद्रू ने सांपों को जन्म दिया था. वहीं, विनीता ने पक्षियों को पैदा किया था. कद्रू को विनीता से बहुत जलन होती है. एक बार विनीता को छलपूर्वक क्रीड़ा में कद्रू ने हराकर उसे दासी बना लिया. जब शेषनाग को पता चला कि उसकी मां और भाई ने छल किया तो वह दुखी हो गया और उनका साथ छोड़ दिया. इसके बाद शेषनाग गंधमादन पर्वत पर तपस्या करने लगे.

ब्रह्माजी हुए प्रसन्न

ब्रह्माजी, शेषनाग की तपस्या से प्रसन्न होकर प्रकट हुए. ब्रह्माजी ने उन्हें वरदान दिया कि तुम्हारी बुद्धि धर्म से कभी विचलित नहीं होगी. उसके बाद शेषनाग  क्षीरसागर पहुंचे और  भगवान विष्णु की सेवा करने लगे. शेषनाग  को कद्रूनन्दन, अनन्त, आदिशेष, कश्यप आदि नाम से भी जाना जाता है. शेषनाग ने भगवान विष्णु के साथ ही कई अवतार लिए.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.