menu-icon
India Daily

बिल्ली का घर में आना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है शास्त्र?

Astrological Tips: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं, जो व्यक्ति के जीवन में घटित होने वालीं शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में सचेत करते हैं. ऐसा ही एक संकेत घर में बिल्ली का आना है. आइए जानते हैं कि घर में बिल्ली का आना शुभ होता है या अशुभ होता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
cat
Courtesy: pexels

Astrological Tips: बिल्ली को लेकर कई सारे अंधविश्वास फैले हुए हैं. कोई बिल्ली का घर में आना शुभ मानता है और कोई इसे अशुभ मानता है. बिल्ली का घर पर आना-जाना लगा रहता है तो इसका बेहद खास अर्थ होता है. लोग अपने घर में कुत्ता, गाय, भैंस, कबूतर, बिल्ली आदि पालते हैं, लेकिन वे यह नहीं जानते हैं कि किस जानवर को पालना शुभ होता है. 

कुछ जगहों पर बिल्ली को माता लक्ष्मी का बड़ी बहन अलक्ष्मी का वाहन बताया जाता है. हालांकि कुछ जगहों पर बिल्ली राहु का वाहन है. अलक्ष्मी माता लक्ष्मी की बड़ी बहन हैं और वे दरिद्रता की देवी हैं. उनसे घर में कलेश और दरिद्रता आती है. इस कारण लोग घर में बिल्ली का आना दरिद्रता का आना मानते हैं. कुछ लोग बिल्ली को पितरों का स्वरूप भी मानते हैं. 

नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है बिल्ली

बिल्ली को काली शक्तियों का प्रतीक भी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत भी माना गया है. हालांकि बिल्ली से जुड़े सभी संकेतों को शास्त्रों में अशुभ नहीं माना गया है.

अच्छा नहीं माना गया है बिल्ली का आना

नारद पुराण में बिल्ली का घर पर बार-बार आना शुभ नहीं माना गया है. शास्त्रों के मुताबिक अगर बिल्ली घर पर आकर दूध पी जाए तो यह धन की हानि का संकेत होता है. बिल्ली का घर में मल त्यागना किसी अनहोनी की आशंका को दर्शाता है. वहीं बिल्ली का रोना काफी अशुभ माना गया है. अगर आपको बिल्लिया लड़ती हुईं दिख जाएं तो यह बेहद ही अशुभ और खराब संकेत होता है. इससे घर में गृह क्लेश की संभावना बनती है. बिल्ली का मर जाना भी एक अशुभ संकेत है.

यहां पर बिल्ली दिखना माना जाता है शुभ 

दक्षिण की परंपराओं में बिल्ली को शुभ माना गया है. यहां पर बिल्ली को नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करने वाला बताया जाता है. कर्नाटक के मांड्या जिले से 30 किमी दूर बेक्का लेले गांव में एक बिल्ली का मंदिर भी बना हुआ है. यहां पर 1000 वर्ष से भी पहले से बिल्लियों की पूजा की जाती है. यहां के लोग बिल्ली को मंगम्मा देवी का अवतार मानते हैं. 

विदेशों में भी कुछ जगहों पर बिल्ली का शुभ माना जाता है. फेंगशुई में भी बिल्ली को घर पर रखना शुभ बताया गया है. चीन और जापान में भी बिल्ली को काफी शुभ माना गया है. जो लोग फेंगशुई में विश्वास करते हैं वे अपने घरों में सफेद बिल्ली पालते हैं. 

इस प्रकार बिल्ली देखना होता है शुभ

अगर आपको सुबह-सुबह बिल्ली दिख जाए तो यह एक शुभ संकेत है. वहीं, दीपावली की रात में बिल्ली का दिखना काफी शुभ संकेत होता है. इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं. अगर बिल्ली घर में बच्चों को जन्म देती है तो यह काफी शुभ संकेत है. इसका अर्थ धन की वृद्धि होना माना जाता है. गोल्डन बिल्ली का दिखना भी शुभ होता है.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.