Vastu Tips: मकड़ी का जाला आपने अक्सर जगह-जगह पर लगा देखा होगा. घर में लगा यह मकड़ी का जाला जीवन में कई प्रकार की समस्याएं पैदा कर सकता है. कभी-कभी लोग छत को कोनों पर लगे मकड़ी के जालों को नजरअंदाज कर देते हैं. इससे घर में वास्तुदोष उत्पन्न हो जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मकड़ी के जाले का लगना काफी अशुभ होता है. इससे नकारात्मकता का वास घर में हो जाता है. जिस घर में मकड़ी का जाला लगा होता है, उस घर में हमेशा आर्थिक तंगी रहती है. इसके साथ ही ऐसी जगह पर रहने वाले लोग हमेशा परेशान रहते हैं. आइए जानते हैं कि घर पर मकड़ी के जाले के लगने से क्या नुकसान होते हैं.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.