menu-icon
India Daily

Lucky Mole On Body: शरीर के इस जगह पर है तिल तो समझें नहीं रहेगी आर्थिक तंगी, जानें तिल का किस्मत से क्या है कनेक्शन ?

Lucky Mole: शरीर के कई हिस्सों पर तिल होना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कहीं आपके शरीर में तो वो तिल नहीं जिनसे आपकी किस्मत रातों- रात खुलने वाली हो.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
Lucky Mole On Body: शरीर के इस जगह पर है तिल तो समझें नहीं रहेगी आर्थिक तंगी, जानें तिल का किस्मत से क्या है कनेक्शन ?

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में सामुद्रिक शास्त्र का विशेष महत्व है. क्योंकि इस शास्त्र के माध्यम से व्यक्ति की जिंदगी और भविष्य का पता चलता है. आज हम ऐसे ही एक खास विषय पर चर्चा करेंगे, जिससे आपको अपने जीवन की आगे की घटनाओं के बारे में और उससे जुड़े कई राज के बारे में जानकारी होगी. 

शरीर के कई हिस्सों पर तिल होना (Lucky Mole) बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कहीं आपके शरीर में तो वो तिल नहीं जिनसे आपकी किस्मत रातों- रात खुलने वाली हो.

तिल के निशान पर बात

- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, नाभि के आसपास तिल होना काफी अच्छा माना जाता है. अगर आपके शरीर में नाभि के पास तिल है, तो आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होने वाली है. साथ ही ऐसे व्यक्ति खाने-पीने के अधिक शौकीन होते हैं.

- जिन लोगों के पीठ पर तिल होता वे बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है. अपनी मेहनत के दम पर ये लोग अपार सफलता और पैसा हासिल करते हैं. साथ ही ऐसे लोग बहुत खर्चीले भी होते हैं.

- अगर किसी व्यक्ति की छोटी उंगली के मध्य में तिल होता है, तो ऐसे लोगों को समाज में खूब मान-सम्मान और धन मिलता है. इसके साथ ऐसे व्यक्ति जीवन में काफी आगे जाते हैं.

- समुद्र शास्त्र के अनुसार,  गर्दन का तिल भी बेहद शुभ माना गया है. इस खास तिल को खूबसूरती का संकेत माना गया है. साथ ही ऐसे लोगों की आवाज कोयल की तरह मधुर होती है.

-  दाएं गाल पर तिल होना काफी अच्छा माना गया है. ऐसे लोगों के जीवन में प्यार और रोमांस की कभी कमी नहीं होती है. इनकी शादीशुदा जिंदगी सफल होती है, जबकि जिन लोगों के बाएं गाल पर तिल होता है वो अशुभ माना गया है. कहा जाता है कि ऐसे लोगों को जीवन में काफी धोखा मिलता है.

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Panchang: 25 अगस्त 2023 के पंचांग से जानें, आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्योदय व सूर्यास्त का क्या रहेगा समय