मंगल की चाल करेगी कमाल, आज से खुल जाएगा इन 5 राशि वालों का भाग्य

मंगल को साहस, बल का कारक माना जाता है. आज 5 फरवरी को मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल की चाल का असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है. कुछ के लिए यह काफी अच्छा तो कुछ के लिए यह गोचर दिक्कतों से भरा समय लेकर आने वाला है. 

freepik
Mohit Tiwari

ग्रहों के सेनापति मंगल  5 फरवरी 2024 को मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 15 मार्च 2024 तक इसी राशि में रहेंगे. इसका प्रभाव मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. आज की रात 9 बजकर 43  मिनट पर मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह गोचर कुछ राशि वालों के लिए काफी शुभ तो कुछ के लिए खराब समय लेकर आने वाला है. आइए आचार्य डॉ. विक्रमादित्य से जानते हैं कि मंगल का मकर राशि में गोचर का सभी राशियों पर कैसा रहेगा. 

मेष राशि

कार्यों में सफलता के योग हैं. इस दौरान आपकी मेहनत रंग लाएगी. अधिकारियों से सम्बन्ध अच्छे होंगे.

वृषभ राशि

भाग्य का साथ मिलेगा. खर्चे बढ़ सकते हैं. जमीन जायदाद का लाभ होगा.

मिथुन राशि

समाज से अलग-थलग कार्य करेंगे. फिजूल के कार्यों में धन का नाश होगा. नौकरी छूटने का भय सताएगा.

कर्क राशि

बेकार के झगड़े बढ़ेंगे. पार्टनरशिप से कलह और कलेश होने के आसार है. कानूनी मामलों में फंस सकते हैं.दुर्घटना की भी संभावना है.

सिंह राशि

शत्रुओं का नाश होगा. वाद-विवाद में जीत मिलने के आसार हैं.  सभी प्रकार के प्रयासों में सफलता और धन लाभ होगा. 

कन्या राशि

सफलता मिलने के योग हैं. संतान की परेशानियों से तनाव मिल सकता है. मित्रों-बंधुओं से उग्र व्यवहार के कारण परेशानी हो सकती है.

तुला राशि

नए संपर्क बनेंगे. संकुचित मानसिकता के लोग परेशान कर सकते हैं. अनावश्यक भय रहेगा. नौकरी छूटने का भय आपको परेशान कर सकता है.

वृश्चिक राशि 

आपको लगातार सफलता मिलती रहेगी, रुका हुआ धन मिलेगा.

धनु राशि

कठोर वाणी से विवाद हो सकता है. धन-हानि की आशंका है. मानसिक भ्रम भी हो सकता है.

मकर राशि

नव शक्ति का संचार होगा. अनावश्यक जिद से काम खराब होंगे.

कुंभ राशि

कार्ययोजना में बाधा आने की आशंका है. मेहनत ज्यादा करेंगे लेकिन फल कम मिलेगा. स्वभाव में अनावश्यक गर्मी से घर और परिवार में तनाव रहेगा.

मीन राशि

अचानक धन प्राप्त होगा, संतान की उपलब्धियों से मन प्रसन्न होगा, उच्च शिक्षा में लाभ, संपत्ति खरीद सकते हैं.

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.