Budget 2024:अपनी राशि से जानिए इस बजट का क्या होगा आप पर असर?

Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 सावन के पहले मंगलवार यानी 23 जुलाई 2024 को पेश किया जा रहा है. यह आज सुबह 11 बजे संसद में प्रस्तुत होने जा रहा है. इस समय को देखें तो यह बजट कन्या लग्न और कुंभ राशि में आने जा रहा है. इस बजट का असर सभी 12 राशि वालों पर कैसा पड़ने वाला है आइए जानते हैं. 

social media
India Daily Live

Budget 2024:  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सावन के पहले मंगलवार 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करने जा रही हैं. इसके पहले मोदी सरकार 2.0 में 1 फरवरी 2024 को बजट आया था, लेकिन वह अंतरिम बजट था. इसके बाद लोकसभा के चुनाव होने थे. अब जब चुनाव में जीतकर मोदी सरकार तीसरी बार चुनकर आई है तो जुलाई में पूर्ण बजट पेश किया जा रहा है. 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 मंगलवार को 11 बजे संसद में पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. इस बार बजट में किसके लिए क्या आने वाला है. यह तो बजट आते ही पता लग जाएगा, लेकिन अगर ज्योतिष के जानकारों की मानें तो यह बजट विभिन्न राशि वालों पर क्या असर डालने वाला है. इसके बारे में हम ज्योतिषीय गणनाओं से जान सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार यह बजट कुछ राशि वालों के लिए अच्छा तो कुछ के नॉर्मल रहने वाला है. 

क्या कहती हैं ज्योतिषीय गणनाएं? 

इस समय भारत की कुंडली पर विचार करें तो कन्या लग्न और कुंभ राशि में यह बजट आ रहा है. इसके अनुसार यह बजट लग्नेश बुध होने से यह बजट सभी 12 राशियों पर मिलाजुला असर दिखाएगा. वहीं, यह बजट बुध ग्रह की राशियों कन्या और मिथुन के लिए शानदार रहेगा.

अभी चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद हैं. इस कारण यह बजट कुंभ राशि में आ रहा है. कुंभ राशि होने के चलते इस राशि के स्वामी शनि के साथ चंद्र की उपस्थिति के कारण विष योग भी बन रहा है. इस कारण चंद्रमा की राशि कर्क और शनि की राशि कुंभ के लिए यह बजट ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है. इससे इन राशि वालों का जेब खर्च बढ़ सकता है. 

मिथुन और कन्या के इस बजट से क्या मिलेगा?

बुध की राशियां मिथुन और कन्या के लिए यह बजट तो शानदार रहने वाला है. ऐसे में इन राशि वालों के जो भी लोग शिक्षा, कारोबार, स्टार्टअप, कृषि आदि क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं. उनके लिए यह बजट कई सौगातें लेकर आएगा. इन दो राशि वालों को बजट में बहुत कुछ मिलने वाला है. इन क्षेत्रों में इन राशि वालों को बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए सरकार कोई बड़ी घोषणा कर सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. 

कर्क और कुंभ के लिए कैसा रहेगा बजट?

कर्क और कुंभ राशि वालों के लिए यह बजट ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. कर्क राशि के जो लोग डेयरी, दुग्ध, ज्वैलरी, तरल पदार्थ, विदेश, व्यापार आदि से जुड़े हैं. इसके साथ ही कुंभ राशि के जो लोग इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, तकनीकी, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में हैं. उन पर सरकार अपने लाभ के लिए टैक्स बढ़ा सकती है. ऐसे में ये सभी लोग व्यापक रूप से प्रभावित होंगे. 

अन्य राशि वालों पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

अन्य राशि वालों पर भी बजट का असर थोड़ा सा नकारात्मक रह सकता है. आम आदमी पर टैक्स का भार बढ़ सकता है. महंगाी की मार से जूझ रहे आम आदमियों पर यह बजट भारी पड़ सकता है. यह बजट सभी राशि वालों की जेब ढीली करने वाला हो सकता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.