menu-icon
India Daily

साल के पहले बड़े मंगलवार पर ऐसे करें भगवान हनुमान को प्रसन्न

Bada Mangalwar 2024: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है. वहीं, ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों को बड़ा मंगल माना जाता है. 28 मई को पहला बड़ा मंगलवार है. आइए जानते हैं कि बड़े मंगलवार को भगवान हनुमान को कैसे प्रसन्न करें. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
hanuman
Courtesy: pexels

 Bada Mangalwar 2024: ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगलवार माना जाता है. मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में ही भगवान श्रीराम से उनके अनन्य भक्त हनुमान का मिलाप हुआ था. उस दिन मंगलवार ही था. इसी कारण इस माह के सभी मंगलवार के दिनों को बुढ़वा या बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है. साल 2024 में 28 मई को पहला मंगलवार है. इस दिन पूजन से भगवान हनुमान को प्रसन्न किया जा सकता है. 

भगवान हनुमान को संकटमोचक कहा जाता है. भगवान हनुमान का पूजन करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. भगवान हनुमान के पूजन से सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं. आइए जानते हैं कि भगवान हनुमान को कैसे प्रसन्न करें. 

बड़े मंगलवार को यह है पूजा मुहूर्त 

28 मई मंगलवार को पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 06:06 मिनट से 12:47 मिनट तक रहने वाला है. इस दिन का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:51 से दोपहर 12:46 तक रहने वाला है. 

ऐसे करें पूजन

मंगलवार के दिन जल्दी सोकर उठें और इसके साथ ही लाल रंग के साफ कपड़े पहनें. इसके बाद हनुमान जी को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें. रामभक्त हनुमान को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला अर्पित करें. इसके साथ ही उनको गुड़, चना और नारियल भी अर्पित करें. हनुमान जी को भोग में बेसन या फिर बूंदी का लड्डू अर्पित करें. उनको केले का भी भोग लगाएं. इसके बाद घी का दीपक अर्पित करें. इस दिन सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का भी पाठ करें. इसके बाद उनकी आरती करें. इस दिन हनुमान जी के साथ ही सीता-राम ऐर हनुमान जी की उपासना करें. अंत क्षमा प्रार्थना कर लें. 

भगवान हनुमान को पसंद है यह रंग

भगवान हनुमान को लाल रंग काफी अधिक पसंद है. इस कारण पूजा करते समय पर लाल या फिर पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है. इस दिन गुलाब के फूल उनको अर्पित करें. इसके साथ ही इस दिन 'ओम हनु हनु हनु हनुमते नमः' का जाप करें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.