Jagannath Rath Yatra 2024: हर साल आषाढ़ माह की द्वितीया को ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है. इसके साथ ही भारत में कई और भी छोटे-छोटे मंदिर हैं, जहां पर यह यात्रा निकाली जाती है. यह यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली जाती है. इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के दर्शन को लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां देश के कोने-कोने से भक्त आते हैं.
साल 2024 को 7 जुलाई के दिन रथयात्रा निकाली जाएगी. इसकी शुरुआत सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर शुरू हो जाएगी. रविवार को होने वाली इस यात्रा में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी शामिल होंगी और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेंगी. मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दर्शन मात्र से 1000 यज्ञ करने जितना फल प्राप्त होता है. इस दिन आप अगर रथा यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो घर भी पूजन करके भगवान जगन्नाथ को प्रसन्न कर सकते हैं.
सबसे पहले स्नान करके पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र करें. इसके बाद पूजा स्थल पर भगवान जगन्नाथ के चित्र या मूर्ति को घर में चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर स्थापित करें. इस चित्र में भगवान बलराम और देवी सुभद्रा भी भगवान जगन्नाथ के साथ होनी चाहिए. इसके बाद गंगाजल छिड़कें.उन्हें स्नान कराएं. इसके बाद धूप और दीप जलाएं. इसके बाद तीनों पर फूल माला चढ़ाएं और हल्दी, कुमकुम व अक्षत लगाएं. इसके बाद षोडशोपचार पूजन करें. अर्थात् भगवान को 16 प्रकार की सामग्रियां अर्पित करें. 16 प्रकार की सामग्रियों में उनका मनपसंद भोग और प्रसाद भी शामिल कर लें. सबसे अंत में भगवान की आरती उतारें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.